नैनीताल के कूड़ा निस्तारण प्लांट की मशीनें हल्द्वानी पहुंचाईं
- नैनीताल के नारायणनगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट के स्थान पर बनेगा ट्रांसफर स्टेशन - ग्रामीणों के विरोध के चलते स्थापित नहीं हो सका कूड़ा निस्तारण प्

नैनीताल, संवाददाता। नारायणनगर में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए खरीदी गईं मशीनें हल्द्वानी पहुंचा दी गई हैं। पालिका का कहना है कि ये मशीनें हल्द्वानी गौला रौखड़ स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में स्थापित होंगी। जबकि नारायणनगर में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनेगा। नारायणनगर में एमआरएफ केंद्र का निर्माण किया जाना था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते ये स्थापित नहीं हो सका। जबकि, पालिका ने मशीनें तक मंगा ली थीं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वितीय विनोद जीना ने बताया कि नारायणनगर में अमृतम प्रोजेक्ट के तहत कूड़ा निस्तारण प्लांट स्थापित किया जाना था। जिसके लिए मशीनें भी आ चुकी थी, लेकिन लंबे समय से ग्रामीणों के विरोध के कारण यह प्लांट स्थापित नहीं हो सका।
कुछ माह पूर्व उन मशीनों को ट्रंचिंग ग्राउंड हल्द्वानी में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके लिए एमओयू भी किया जा चुका है। बताया कि अब नारायणनगर में कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनाया जाएगा। वर्तमान में मेट्रोपोल से ही कूड़ा ट्रांसफर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।