Young social worker Saavan Pandey took a pledge to brighten Muzaffarpur युवा समाजसेवी सावन पाण्डेय ने लिया मुजफ्फरपुर को चमकाने का संकल्प, Brand-post Hindi News - Hindustan
Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Young social worker Saavan Pandey took a pledge to brighten Muzaffarpur

युवा समाजसेवी सावन पाण्डेय ने लिया मुजफ्फरपुर को चमकाने का संकल्प

पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता, सफल बिल्डर और समर्पित समाजसेवी के रूप में सावन पाण्डेय अब मुजफ्फरपुर को नई दिशा देने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं।

Brand PostWed, 21 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
युवा समाजसेवी सावन पाण्डेय ने लिया मुजफ्फरपुर को चमकाने का संकल्प

सावन पाण्डेय आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनकी पहचान है उनकी कर्मठता, सेवा का भाव और समाज व न्याय के प्रति गहरी निष्ठा। पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता, सफल बिल्डर और समर्पित समाजसेवी के रूप में वह अब मुजफ्फरपुर को नई दिशा देने के लिए भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुके हैं। मुजफ्फरपुर को अब एक ऐसा चेहरा मिल गया है जो न न्याय से समझौता करेगा, न विकास की रफ्तार थमने देगा। सावन पाण्डेय कहते हैं कि उनके नेतृत्व में मुजफ्फरपुर कानून, विकास और सम्मान की जमीन बनेगा। उनकी सोच साफ है, इरादे बुलंद हैं और रास्ता सीधा है जनता के साथ चलकर जनता के लिए काम करना।

देश-विदेश में नाम कमाने के बाद जब कोई अपने शहर लौटता है और उसे वैसा ही पाता है जैसा वह बचपन में छोड़कर गया था, तो भीतर कुछ टूट सा जाता है और कुछ नया गढ़ने का संकल्प भी जागता है। ऐसा ही संकल्प लेकर लौटे हैं सावन पाण्डेय जो न सिर्फ एक अधिवक्ता है, बल्कि एक सफल व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत जनसेवक भी हैं। उन्होंने पुणे से एमबीए की डिग्री भी प्राप्त की है। मुजफ्फरपुर को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्होंने एक स्पष्ट खाका तैयार किया है- शिक्षा, रोजगार, स्वच्छता, अपराध-मुक्त माहौल और सांस्कृतिक पुनरुत्थान।

शिक्षा और पेशेवर यात्रा

पुणे से एमबीए और पटना विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री प्रास करने के बाद सावन पाण्डेय ने कानून के क्षेत्र में करियर शुरू किया। ये आज पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता है। कानून की समझ, न्याय के लिए संघर्ष और सामाजिक न्याय की लड़ाई ये तीनों उनके व्यक्तित्व के अभिन्न अंग हैं।

बिल्डर के रूप में सफल व्यवसायी

सावन पाण्डेय ने अपनी पेशेवर क्षमता को केवल कोर्टरूम तक सीमित नहीं रखा। वे एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर भी रहे हैं। बिहार और झारखंड के कई शहरों-धनबाद, देवघर, रांची, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में उन्होंने "स्मार्ट' इंडिया टाउनशिप" के अंतर्गत आधुनिक, सुविधायुक्त फ्लैट, डुप्लेक्स और प्लॉट्स का निर्माण कराया है। अब तक 3500 से अधिक घर बनाकर लोगों को उनका अपना आशियाना सौंपा जा चुका है। सभी प्रोजेक्ट रेरा रजिस्टर्ड हैं, जो पारदर्शिता और गुणवत्ता की गारंटी है। सावन सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं ऐसे में स्मार्ट इंडिया टाउनशिप की देख रेख अब उनका परिवार करता है।

Image

राजनीतिक दृष्टिकोणः बदलाव की जरूरत

सावन पाण्डेय मानते हैं कि सुजफ्फरपुर को यदि आगे बढ़ाना है तो नेतृत्व में बदलाव जरूरी है। उनका लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता के बीच रहकर, उनके साथ मिलकर बदलाव लाना है। वे चाहते हैं कि क्षेत्र में होने वाले अपराध पर रोक लगे, युवाओं को स्वरोजगार मिले और हर मोहल्ला साफ, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बने।

मोहल्ला गोद लेकर पेश किया बेहतर उदाहरण

छिंदवाड़ा में सावन पाण्डेय ने एक मोहल्ला गोद लिया। वहां की साफ सफाई, जलापूर्ति, भोजन और स्वास्थ्यजैसी मूलभूत आवश्यकताओं की जिम्मेदारी खुद उठाई। यह मॉडल अब वे मुजफ्फरपुर के अलग अलग हिस्सों में लागू करना चाहते हैं।

स्वयंसेवक से जननेता बनने की यात्रा

सावन पाण्डेय 30 वर्षों से राष्ट्रीय सायंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं। सावन पांडेय का दावा है की उनके दादा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के क्लासमेट रहे हैं, जिससे उनकी राजनीतिक चेतना और वैचारिक मूल्यों की नींव मजबूत हुई है। वे राष्ट्रवाद, समाजवाद और अंत्योदय के सिद्धांतों में गहरी आस्था रखते हैं।

स्थानीय उत्पादों के हित में लड़ाई

मुजफ्फरपुर लाह, लीची, शहद और आम जैसे उत्पादों के लिए जाना जाता है। सावन पाण्डेय चाहते हैं कि इनसे जुड़े किसानों और कर्मचारियों की सुरक्षा और आय सुनिश्चित की जाए। वे इन क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण और बाजार उपलब्ध कराना चाहते हैं ताकि स्थानीय उत्पादन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले।

अंतरराष्ट्रीय अनुभव और व्यावसायिक सफलता

मॉरीशस, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और दुबई जैसे देशों में रहकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण विकसित किया। इसके बाद उन्होंने झारखंड और बिहार के कई शहरों जैसे जमशेदपुर, रांची, धनबाद, देवधर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स शुरू किए। पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता, अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण वाले व्यवसायी और समाजसेवा में निष्ठावान योद्धा सावन पाण्डेय, मुजफ्फरपुर के पुनर्निर्माण के लिए एक ठोस विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। उनका सपना है मुजफ्फरपुर को विकसित बनाना।

मुजफ्फरपुर की हालत देख जागा मन

सावन पाण्डेय जब वर्षों बाद अपने गृह नगर मुजफ्फरपुर लौटे तो उन्हें यह देखकर दुख हुआ कि यह ऐतिहासिक शहर आज भी उसी अवस्था में है जैसा वे अपने बचपन में देखा करते थे। न सड़के सुधरी, न नालियां, न रोजगार बढ़ा और न ही बुनियादी ढांचे में कोई ठोस बदलाव आया। इसी पीड़ा ने उन्हें सामाजिक कार्यों में पूर्ण रूप से उतरने के लिए प्रेरित किया।

image

सामाजिक सरोकार और निः स्वार्थ सेवा

2018 से सवन पाण्डेय सामाजिक क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने अब तक 54 गरीब बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण का पूरा खर्च स्वयं उठाया है, किसी ट्रस्ट या सरकारी योजना की मदद लिए बिना। इसके अलावा वे गरीब महिलाओं के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन कराते हैं और हर खर्च खुद वहन करते हैं। उनका दावा है कि एक बस्ती में 2200 लोगों के लिए सिर्फ एक शौचालय था। इस अमानवीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने निजी खर्चे से वहां के लोगों की मदद की। साफ-सफाई से लेकर भोजन तक की व्यवस्था करवाई और अब उस इलाके को मूलभूत सुविधाओं से लैस करने की योजना पर काम कर रहे हैं।

भविष्य की योजनाएं: युवाओं को स्वरोजगार और शहर को स्मार्ट बनाना

सावन पाण्डेय का मुख्य उद्देश्य है मुजफ्फरपुर को गुलामी की मानसिकता से निकालकर कल्चर, तकनीक और तरक्की का केंद्र बनाना। ये यहां के युवाओं को स्टार्टअप और स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना चाहते हैं। स्मार्ट इंडिया टाउनशिप जैसे मॉडल्स से वे पूरे जिले को स्मार्ट बनाना चाहते हैं जहां नालियां पक्की हो, सड़कें चमके, रोजगार के अवसर हो और महिलाएं सुरक्षित महसूस करें।

मुजफ्फरपुर आपका है, इसके नवनिर्माण में जुट जाएं : सावन पाण्डेय

मुजफ्फरपुर आपका है, इसे गुलामी से निकालिए। इसे सांस्कृतिक नगर के रूप में आगे बढ़ाइए। मैंने मुजफ्फरपुर के नव निर्माण की सोच का जो सपना देखा है, वह केवल इमारतों का नहीं, बल्कि उस विश्वास और उम्मीद का जो एक नागरिक को अपने शहर से होती है।

सावन पाण्डेय

समाजसेवी सह अधिवक्ता, भावी प्रत्याशी नगर विधानसभा मुजफ्फरपुर (94)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।