दुर्गाडीह में आयोजित पीएम के कार्यक्रम को बनाएंगे सफल
बैठक में भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी के 30 मई को बिक्रमगंज में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की चर्चा की। इस बैठक का नाम 'ऑपरेशन तैयारी' रखा गया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने बताया...

बैठक जिलेवासी अपने सफल नेतृत्वकर्ता को देखने को आतूर हैं भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें बक्सर, हमारे संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर की आपार सफलता के बाद सूबे में पहली बार पीएम मोदी का आगमन हो रहा है। उनका कार्यक्रम आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में आयोजित होना है। इस दौरान एक विशाल जनसभा आयोजित होगी है। इसे सफल बनाने के लिए जिले के वरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन व संचालन धनंजय त्रिगुण ने की। इस दौरान ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के सफलता के बाद इस बैठक का नाम ऑपरेशन तैयारी रखा गया है।
उन्होंने सभी मंडल के अध्यक्षों से सभा को किस तरह सफल बनाया जाए। इस बात को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। इस दौरान भाजपा जिला पदाधिकारियों ने भी बारी-बारी से अपने विचार रखें। पूर्व जिलाध्यक्षों ने प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी को लेकर अपने विचार और अनुभव साक्षा किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिन्दूर के आपार सफलता के बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और जिलेवासियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। जिलेवासी अपने सफल नेतृत्वकर्ता को करीब से देखने के लिए आतूर है। उनकी सोच को सुनने के लिए 30 मई बिक्रमगंज स्थित दुर्गाडीह में काफी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मन बना लिया है। बैठक में मुख्य रूप से अनिल पांडेय उपाध्यक्ष, बिनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, राजवंश सिंह, प्रियव्रत सिंह, केदारनाथ तिवारी, प्रदीप दुबे, विंध्याचल सिंह, हिमांशु चतुर्वेदी, राजेश सिन्हा, मनोज पांडेय, धनंजय राय, राजाराम पांडेय, श्रीमन्नारायण तिवारी, जयप्रकाश राय, विमलेश सिंह, सुनील सिंह, मीना सिंह कुशवाहा, इंदू देवी, संध्या पांडेय, रेखा देवी, ओम ज्योति भगत व उमाशंकर राय थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।