विदेश ::: म्यांमार सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश
शब्द : 106 ----------- बैंकॉक, एजेंसी म्यांमार सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

शब्द : 106 ----------- बैंकॉक, एजेंसी म्यांमार सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। सेना के विरुद्ध संघर्ष कर रहे समूह ने हेलीकॉप्टर को गिराने का दावा किया है जबकि सेना का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। म्यांमार मीडिया के अनुसार सेना का सामान ले जाने वाला एक हेलीकॉप्टर काचिन प्रांत के युद्धग्रस्त क्षेत्र में एक अभियान से लौटते समय क्रैश हो गया। सेना के खिलाफ संघर्ष कर रहे अल्पसंख्यक समूह ने हेलीकॉप्टर को गिराने की जिम्मेदारी ली है। वहीं सेना का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार हेलीकॉप्टर की तलाश का काम जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।