Faridabad mini secretariat bomb threat email know about madras tiger gang फरीदाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी,ईमेल भेजने वाला गैंग कौन?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsFaridabad mini secretariat bomb threat email know about madras tiger gang

फरीदाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी,ईमेल भेजने वाला गैंग कौन?

सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय जिले का प्रमुख कार्यालय है। यहां जिला उपायुक्त कार्यालय, डीसीपी सेंट्रल कार्यालय, डायल-112 कंट्रोल रूम, बैंक आदि दस से अधिक कार्यालय हैं। सचिवालय के बगल में जिला अदालत, जिला खेल परिसर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का कार्यालय भी है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 21 May 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी,ईमेल भेजने वाला गैंग कौन?

सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय को मंगलवार सुबह किसी ने बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे अफसरों में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 6:30 ईमेल पढ़ते ही डीसी ने पुलिस को जांच करने का आदेश दिया। करीब दो घंटे तक की गई छानबीन में कुछ भी संदिग्ध वस्तु के नहीं मिलने से सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय जिले का प्रमुख कार्यालय है। यहां जिला उपायुक्त कार्यालय, डीसीपी सेंट्रल कार्यालय, डायल-112 कंट्रोल रूम, बैंक आदि दस से अधिक कार्यालय हैं। सचिवालय के बगल में जिला अदालत, जिला खेल परिसर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का कार्यालय भी है। इसके अलावा टाउन पार्क आदि शहर के बड़े पार्क हैं। इस बाबत सेक्टर-12 में कामकाजी दिनों में दिनभर वीआईपी मूवमेंट के साथ शहर के अधिकांश लोग कामकाज के सिलसिले से आवागमन करते हैं।

मंगलवार को सप्ताह का दूसरा कामकाजी दिन होने के चलते क्षेत्र में आमजनों की काफी चहल-पहल की उम्मीद थी। ऐसे में सुबह करी 6:30 बजे किसी ने जिला उपायुक्त (डीसी) को ईमेल कर लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी। सुबह मेल पढ़ते डीसी तुरंत पुलिस के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। साथ ही सघन जांच के आदेश दिए। सूचना पाते ही बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के अलावा स्वाट की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि लघु सचिवालय के चप्पे-चप्पे को दो घंटे से अधिक समय तक बारीकी से जांचा गया। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से सभी ने राहत की सांस ली।

अधिकांश कार्यालय थे बंद

जिला उपायुक्त के अनुसार सुबह के समय लघु सचिवालय में अधिकांश कार्यालय बंद थे। ऐसे में बम होने की धमकी के बावजूद लोगों में किसी प्रकार की अफरातफरी नहीं मची। पुलिस को भी जांच करने में आसानी हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यालय के खुलने के बाद दहशत जरूर फैलती है। ऐसे में पुलिस ऐसे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करे।

मद्रास टाइगर के नाम से ईमेल

सूत्रों की मानें तो डीसी के आईडी पर ईमेल मद्रास टाइगर के नाम से भेजा गया था। उसपर लिखा था कि लघु सचिवालय में बम रखा है, जो शाम चार बजे धमाका करेगा। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम को तुरंत अलर्ट किया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ऑफिस खुलने से पहले ही सचिवालय में जांच की गई।

डेढ़ महीने में दूसरी धमकी

जानकारी के अनुसार डेढ़ महीने में लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की यह दूसरी धमकी है। दोनों बार धमकी ईमेल से भी दिया गया है। इससे पहले तीन अप्रैल को किसी ने डीसी के आधिकारिक ईमेल पर सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। साथ ही ईमेल में धार्मिक नारा भी लिखा था। सूचना पाते ही पुलिस ने पूरे सचिवालय में सघन जांच अभियान चलाया था।