UP Agra 1 and half Year old girl Fell in Hot Milk Pan died a day later during treatment नानी के घर रहने आई मासूम गर्म दूध के भगोने में गिरी, इलाज के दौरान तोड़ा दम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra 1 and half Year old girl Fell in Hot Milk Pan died a day later during treatment

नानी के घर रहने आई मासूम गर्म दूध के भगोने में गिरी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

यूपी के आगरा में बेहद दुखद घटना हुई। अपनी नानी के घर रहने आई बच्ची की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। गर्मी की छुट्टियों में मां के साथ ननिहाल आई डेढ़ साल की मासूम बच्ची सोमवार सुबह गर्म दूध के पतीले के गिरकर बुरी तरह झुलस गई थी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, आगराWed, 21 May 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
नानी के घर रहने आई मासूम गर्म दूध के भगोने में गिरी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

यूपी के आगरा में बेहद दुखद घटना हुई। अपनी नानी के घर रहने आई बच्ची की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि आगरा के खेरागढ़ में गर्मी की छुट्टियों में मां के साथ ननिहाल आई डेढ़ साल की मासूम बच्ची सोमवार सुबह गर्म दूध के पतीले के गिरकर बुरी तरह झुलस गई। परिवार उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया। मंगलवार तक उसका इलाज चला। उपचार के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण सिंह की डेढ़ साल की बेटी मां के साथ थाना क्षेत्र के पिपरेठा में मामा के घर आई थी। सोमवार सुबह वह बेड पर खेल रही थी, मां यशोदा सहित अन्य परिजन काम में व्यस्त थे। किसी ने पतीले में दूध गर्म करके ठंडा होने के लिए बेड के नीचे रख दिया। डेढ़ साल की मासूम असंतुलित होकर बेड के नीचे रखे गर्म दूध के पतीले में गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर परिजन दौड़े। उसे गर्म दूध के भगोने से निकाला। आनन-फानन में परिजन बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी ले गए।

ये भी पढ़ें:यूपी के किसानों को मिलेगा सस्ता लोन! योगी ने सहकारिता विभाग से मांगा प्रस्ताव

प्राथमिक उपचार के बाद जगनेर सीएचसी से उसे आगरा रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि मासूम 30% झुलस गई थी। मंगलवार सुबह एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से कोहराम मच गया। मासूम बच्ची से बड़ा भाई विकास चार साल का है। बच्ची के पिता को भी घटना की जानकारी दी गई है। पिता भी एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचा। परिवार का कहना है कि बच्ची खेलते हुए दूध के भगोने में गिरी थी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |