Severe Storm Topples Neem Tree in Jasra Family Escapes Unharmed आंधी में नीम का पेड़ गिरा, बाहर सो रहा परिवार बचा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsSevere Storm Topples Neem Tree in Jasra Family Escapes Unharmed

आंधी में नीम का पेड़ गिरा, बाहर सो रहा परिवार बचा

Gangapar News - जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। जसरा के बुदांवा गांव में आंधी से नीम का पेड़ धराशाई होकर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 21 May 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
आंधी में नीम का पेड़ गिरा, बाहर सो रहा परिवार बचा

जसरा के बुदांवा गांव में आंधी से नीम का पेड़ धराशाई होकर गिर गया। वहीं घर के बाहर सो रहे लोग बाल बाल बच गए। बुधवार की भोर में लगभग तीन बजे अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज हवा चलने लगी। राजेश पटेल अपने पूरे परिवार के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। घर के बाहर चारपाई पर सो रहे राजेश पटेल, इंद्रासा देवी, फूल कली, कमला पटेल, सोनम पटेल, गोपी पटेल, नीलम पटेल, रेशमा पटेल सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे। अचानक विशालकाय पेड़ तेज हवा के चलते गिर गया। तेज आवाज सुनकर दरवाजे पर सो रहे सभी जान बचाकर भाग खड़े हुए।

जिससे किसी को भी चोट नहीं आई। वहीं पेड़ के नीचे दबकर एक मोटरसाइकिल, एक तीन पहिया मालवाहक, कुट्टी मशीन, मकान में लगा दरवाजा दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। आस पास के लोग पेड़ गिरने की आवाज सुनकर इकट्ठा हो गये। सुबह लोगों ने पेड़ काटकर बाइक, तिपहिया मालवाहक, कट्टी काटने की महीन सहित अन्य सामान हटवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।