बिजनौर के बाद धामपुर स्टेशन का उदघाटन इसी साल
Moradabad News - रेल मंडल में अमृत भारत स्टेशन बिजनौर का शुभारंभ हो रहा है, जबकि धामपुर स्टेशन के उद्घाटन की तैयारी तेज हो गई है। इस साल धामपुर स्टेशन के शुभारंभ की संभावना है। बिजनौर स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध...

रेल मंडल में अमृत भारत स्टेशन बिजनौर के शुभारंभ के साथ ही धामपुर स्टेशन के उद्घाटन की भी तैयारी तेज होगी। धामपुर स्टेशन का भी संवारने की तैयारी जोरों पर है। संभावना है कि इस साल में धामपुर स्टेशन शुभारंभ के लिए तैयार हो जाएगा। मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बिजनौर स्टेशन का आज प्रधानमंत्री ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए आधुनिक रुप देते हुए सुविधाएं मुहैया कराई गई है। उदघाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। बिजनौर के बाद धामपुर स्टेशन के भी जल्द शुभारंभ कराने पर जोर रहेगा। इस साल में धामपुर में तमाम योजनाओं के कार्य भी पूरे हो जाएंगे।
इससे पहले बुधवार को डीआरएम,सीनियर डीसीएम व डीसीएम रेहान रजा समेत रेल अधिकारियों ने स्टेशन व्यवस्थाएं जुटाने की तैयारियों में जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।