Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBakrid Preparations Imam Discusses Arrangements for Eidgah with Community Leaders
बकरीद के लिए दुरुस्त हो ईदगाह का मैदान
Moradabad News - बकरीद 7 जून को संभावित है। इस पर शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने ईदगाह के मैदान की सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने नमाजियों को परेशानी न होने के लिए जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 21 May 2025 10:22 PM

बकरीद सात जून को संभावित है। इसको लेकर कुछ लोग शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद से मिले। उनसे ईदगाह के मैदान के गड्ढे भरवाने, सफाई सहित अन्य व्यवस्था कराने पर चर्चा की। जिससे नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। शहर इमाम ने जल्द ही ईदगाह के मैदान का भ्रमण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने की बात कही। मिलने वालों में ईदगाह कमेटी के सदर डा. सादिक, वार्ड पार्षद राशिद हसन, एहसास ग्रुप के हबीब फुरकान अहमद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।