सांसद रूडी ने शहीद के परिजनों से मिल संवेदना जताई
सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने शहीद BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी सेवा ही राष्ट्र सेवा है। इसके बाद वे...

रुडी ने कहा- शहीदों के सम्मान से मिली ऊर्जा के साथ विदेश यात्रा पर होंगे रवाना गड़खा, एक संवाददाता। सांसद व बीजेपी के वरीय नेता राजीव प्रताप रूड़ी बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों से भेंट कर उनकी हिम्मत और बलिदान को नमन किया। साथ ही परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। रूडी ने कहा कि देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर सपूतों का योगदान युगों तक स्मरणीय रहेगा। सांसद ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बुजुर्गों से आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।
सांसद ने कहा कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज के प्रति यह श्रद्धांजलि न केवल एक सैनिक के सम्मान में है, बल्कि उन सभी परिवारों के प्रति आदर है, जिन्होंने अपने लाल देश के लिए समर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान और उनके परिवारों की सेवा ही राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च रूप है। मैं इस पुण्य कार्य से ऊर्जा लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर के विदेश दौरे पर जा रहा हूँ, जहाँ भारत की आवाज़ को वैश्विक मंच पर और सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा से पहले ऐसे पुण्य स्थल पर आकर मुझे नई ऊर्जा मिली है, जिसे लेकर मैं भारत की आवाज़ को और मजबूती से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रख सकूंगा। रुडी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का विदेश दौरा भारत की एकजुटता, राष्ट्रीय संप्रभुता और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ दृढ़ प्रतिबद्धता को साझा करने का अवसर है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भारत की सोच, संकल्प और नीति को स्पष्ट संदेश के रूप में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखेंगे। मालूम हो कि प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे का उद्देश्य भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंचों पर स्पष्ट रूप से रखना है। यह यात्रा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निरंतर लड़ाई का प्रतीक है। उनके साथ सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जेडीयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, बीजेपी नेता सह सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद, सुनील सिंह, निरंजन शर्मा, हरेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे। इसके बाद रूडी ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार द्वारा गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में मिस्र, क़तर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के लिए निकल गए। --- सांसद व मंत्री ने प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का किया उद्घाटन फ़ोटो - 6 - बुधवार को गड़खा प्रखंड परिसर में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन करते सांसद राजीव प्रताप रूड़ी व मंत्री मंटू सिंह गड़खा, एक संवाददाता। सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। इसके पहले एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद और मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस कार्यालय के खुल जाने से सरकार की योजनाओं की निगरानी व लाभ में सहूलियत होगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, वरीय जदयू नेता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जेडीयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, बीजेपी नेता सह सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद, वरीय जदयू नेता बिजेंद्र सिंह, मंडल बीजेपी अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह, प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रो हरेंद्र सिंह, महेश्वर चौधरी, अजय मांझी, राहुल पासवान, धनंजय सिंह, डॉ प्रियदर्शी संतोष, सदानंद द्विज, ओमप्रकाश शर्मा, हरेंद्र साह, लक्ष्मण सिंह समेत बड़ी संख्या में एनडीए नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।