Grand Conclusion of Shivshakti Rudra Mahayagya and Ramkatha in Banka दानीनाथ यज्ञ समिति ने निष्ठापूर्वक किया शिवशक्ति महायज्ञ सह रामकथा संपन्न।, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsGrand Conclusion of Shivshakti Rudra Mahayagya and Ramkatha in Banka

दानीनाथ यज्ञ समिति ने निष्ठापूर्वक किया शिवशक्ति महायज्ञ सह रामकथा संपन्न।

बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता बांका के रीगा बैजनाथपुर गांव में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ सह रामकथा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 22 May 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
दानीनाथ यज्ञ समिति ने निष्ठापूर्वक किया शिवशक्ति महायज्ञ सह रामकथा संपन्न।

बांका। एक संवाददाता बांका के रीगा बैजनाथपुर गांव में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय शिवशक्ति रुद्र महायज्ञ सह रामकथा का समापन बुधवार को हो गया।यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद यज्ञ स्थल पर पूजे जा रहे देवी देवताओं के प्रतिमा को आस्था और श्रद्धा के साथ दानीनाथ आश्रम परिसर स्थित शिवगंगा में विसर्जित कर दिया गया।इस दौरान मुख्य यजमान सियाराम सिंह और यजमान रवींद्र मंडल, तपस्वी,विष्णु,मुन्ना,विनोद सिंह,शोले सिंह,महेश सिंह,दीपक बबलू,मनोज चंद्रवंशी, राजू मंडल, परमेश्वर मंडल,नारायण राय,कैलाश बाबा,शेखर बाबा,नागेंद्र सिंह,ओमप्रकाश बाबा ने भी आहुति के बाद यज्ञ महराज की आरती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनुपम गर्ग, दानीनाथ यज्ञ समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष चंदन साह,सचिव राजहंस यादव,उप सचिव भोला सिंह और कोषाध्यक्ष मंटू सिंह के साथ जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष दिगम्बर मंडल,अर्जुन राय,महेश राय,तांत्रिक सह जिप सदस्य मनोज बाबा की मौजूदगी में शाम तक विशाल भंडारे का भी आयोजन होते रहा,जिसमें महाप्रसाद के रूप में खीर और खिचड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं को दिया गया।शाम

में भजन संध्या और अयोध्या से आई कथा वाचिका आराधना शास्त्री द्वारा रामकथा का समापन लंका,दहन,रावण मरण के बाद रामराज्य के बारे में बताते हुए सीता वन गमन से लेकर लव कुश के जन्म और राज्याभिषेक तक का प्रसंग सुनाया गया।इस दौरान ग्रामीणों खासकर बच्चों और महिलाओं में खास उत्साह देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।