Youth Arrested with Illegal Weapon in Rajoun - Planned Criminal Activity Foiled रजौन : देशी मास्केट के साथ रजौन पुलिस ने आनंदपुर गांव से युवक को किया गिरफ्तार।, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsYouth Arrested with Illegal Weapon in Rajoun - Planned Criminal Activity Foiled

रजौन : देशी मास्केट के साथ रजौन पुलिस ने आनंदपुर गांव से युवक को किया गिरफ्तार।

पुलिस के अनुसार किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था युवक।पुलिस के अनुसार किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था युवक। र

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 22 May 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
रजौन : देशी मास्केट के साथ रजौन पुलिस ने आनंदपुर गांव से युवक को किया गिरफ्तार।

रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन पुलिस ने आनंदपुर से राजेश कुमार(18 वर्षीय) नामक एक युवक को देशी मास्केट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि एसआई संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मंगलवार की रात रात्रि गस्त पर निकले थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि आनंदपुर काली मंदिर के समीप एक युवक अपने कंधे पर देशी मास्केट लेकर खड़ा है, और किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की जुगत में है। इसके बाद रात्रि गस्त के लिए निकले एसआई श्री सिंह पुलिस बल के साथ आनंदपुर गांव पहुंचे।

इधर पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। इसके बाद घेर कर उस युवक की पकड़ा गया। राजेश रजौन थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के सुरेन्द्र मंडल का पुत्र है। रजौन पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध रजौन थाना में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।