हंगामेदार रही नगर परिषद की बोर्ड बैठक,चेयरमैन और पार्षदों ने सफाई को लेकर उठाए सवाल
बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता बांका नगर परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को हंगामेदार रही। पुर्व निर्धारित सामान्य बोर्ड की बैठक में शुरुआत

बांका। एक संवाददाता बांका नगर परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को हंगामेदार रही। पुर्व निर्धारित सामान्य बोर्ड की बैठक में शुरुआत विगत बैठक की संपुष्टि के बाद लिए हुए प्रस्तावों की चर्चा के साथ योजनाओं जैसे गली नाली, पेयजलापूर्ति,सफाई और स्ट्रीट लाइट के मरम्मती और अधिष्ठापान के मुद्दों पर बात हुई।साथ ही इनके क्रियान्वयन पर भी जमकर बहस हुई।शहर में जगह जगह बने मिनी डंपिंग जॉन के नाम पर कूड़ा के अंबार पर सदन के भीतर कई महिला पार्षदों ने भी खड़े होकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से सवाल पूछते हुए कहा कि कई जगहों से कई दिनों तक कूड़ा उठाव नहीं करना,कितना जायज है,बोलने पर कर्मी काम को अनसुनी कर देते हैं,ऐसा करने पर एजेंसी के विरुद्ध कोई कठोर एक्शन क्यों नहीं लिया जाता है ? जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने बताया कि वे लंबे समय से अवकाश पर गए थे,इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी,बारिश के कारण कूड़े का ढेर गीला हो गया होगा।सूखने
पर जल्द ही सभी जगहों से कूड़ा का उठाव कराकर उसे डंपिंग जॉन में पहुंचवाया जायेगा।इस दौरान वार्ड 23 की पार्षद सुष्मिता कुमारी और वॉर्ड 13 के पार्षद रेणु देवी ने भी सफाई के सुपरवाइजर द्वारा फोन नहीं उठाने की शिकायत की,जिसके बाद ईओ द्वारा उनसे जवाब तलब किया गया है।वहीं उन्होंने सदन में पहले पांच सफाईकर्मी प्रति दिन दिए जाने के प्रावधान को घटाकर तीन मजदूर ही प्रत्येक दिन भेजने से क्षेत्र बड़ा होने के कारण सफाई होने में देरी की वजह पर भी बहस किया।मालूम हाेकी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में कुल अनुमानित आय एक अरब 42 करोड़ 76 लाख एक हजार 582 है,वहीं कुल अनुमानित खर्च एक अरब 5 करोड़ 33 लाख 70 हजार है , जिसमे मुनाफा या घाटा कुल 37 करोड़ 42 लाख 31 हजार 582 रुपए का प्रावधान है।इसलिए सफाई एवं विद्युत राह बत्ती यानि स्ट्रीटलाइट के साथ शुद्ध पेयजलापूर्ति पर विशेष बल देते हुए विचार विमर्श भी किया गया।इस दौरान पार्षद सौरभ झा,पंकज दास,फंटूश यादव,आनंदी यादव, राजकुमार मोदी,विकास चौरसिया, अभिषेक आनंद,मो०मुबारक समेत कई अन्य पार्षद भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।