एनसीसी कैडेट को एकता, अनुशासन का पढ़ाया पाठ
Gangapar News - नवाबगंज। बुधवार को रामदुलारी बच्चूलाल जायसवाल पीजी कॉलेज में सीएटीसी कैंप का शुभारंभ हुआ। एकता,
बुधवार को रामदुलारी बच्चूलाल जायसवाल पीजी कॉलेज में सीएटीसी कैंप का शुभारंभ हुआ। एकता, अनुशासन और राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने व कैडेटों को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी व सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रयागराज ग्रुप अंतर्गत 16 यूपी वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा रामदुलारी बच्चूलाल जायसवाल पीजी कॉलेज नवाबगंज अटरामपुर प्रयागराज में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -62 का दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। कैंप की शुरुआत करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल निशांत बरियार ने कैडेटों को कैंप के नियमों व होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। कैंप में शामिल कैडेटों को चार कंपनी अल्फा, ब्रावो, चार्ली और डेल्टा में बांटकर उन्हें कैंप गतिविधियों में शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।