Annual Honor Ceremony for 17th UP Girls Battalion Cadets एनसीसी के सर्टिफिकेट में अंशिका व श्रद्धा रहीं अव्वल, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsAnnual Honor Ceremony for 17th UP Girls Battalion Cadets

एनसीसी के सर्टिफिकेट में अंशिका व श्रद्धा रहीं अव्वल

Kanpur News - एनसीसी के सर्टिफिकेट में अंशिका व श्रद्धा रहीं अव्वल एनसीसी के सर्टिफिकेट में अंशिका व श्रद्धा रहीं अव्वल

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 21 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
एनसीसी के सर्टिफिकेट में अंशिका व श्रद्धा रहीं अव्वल

कानपुर। 17वीं यूपी गर्ल्स बटालियन के वार्षिक शिविर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें ए, बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। सी सर्टिफिकेट में कॉर्पोरल अंशिका मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉरपोरल कृतिका राय ने द्वितीय, सार्जेंट सृष्टि पाल ने चतुर्थ और श्वेता सैनी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। बी सर्टिफिकेट में सार्जेंट श्रद्धा ने अपनी मेहनत और लगन से प्रथम स्थान और उर्मिला ने द्वितीय स्थान, सामिया मंसूरी ने चौथा स्थान पाया। कार्यक्रम में कैम्प कमांडेंट कर्नल नीरज नैथानी ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स सशस्त्र सेनाओं में सीधे अपना कॅरियर बना सकते हैं।

डिप्टी कैम्प कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश परमार और एडम ऑफिसर मेजर भावना लोहानी ने सर्टिफिकेट वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर जीसीआई प्रतिमा यादव ने किया। इस मौके पर सुबेदार मेजर देवेंद्र लाल, सूबेदार मो. इलियास, एएनओ लेफ्टिनेंट पूनम सिंह, रंजना कुमारी, कनक सेकंड ऑफिसर नीतू गौर, नेहा शैलजा रावत, सीटीओ मयूरी सिंह, सरिता सोनकर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।