सोन दियारा क्षेत्र से 90 लीटर देसी महुआ शराब बरामद
दाउदनगर थाना की पुलिस ने सोन दियारा क्षेत्र से 90 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई। शराब का परिवहन और बिक्री अमृत बिगहा से...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 21 May 2025 09:31 PM

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना की पुलिस ने बुधवार की रात सोन दियारा क्षेत्र से 90 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। यह कार्रवाई एएसआई सह एएलटीएफ प्रभारी गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। अमृत बिगहा से एक किलोमीटर पश्चिम सोन दियारा क्षेत्र में शराब का परिवहन और बिक्री की जा रही है। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर झाड़ियों के बीच छुपाकर रखी गई 90 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।