तारापुर में आशा कार्यकर्ताओं ने ओपीडी सेवा किया बाधित, परेशान रहे मरीज
तारापुर में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की, जिसके कारण अनुमंडल अस्पताल की ओपीडी सेवा प्रभावित हुई। कई मरीज बिना इलाज लौट गए। संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने सरकार पर अनदेखी का आरोप...

तारापुर, निज संवाददाता। आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल के दूसरे दिन अनुमंडल अस्पताल तारापुर में आपीडी सेवा बाधित किया। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई मरीजों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ा। हालांकि, आपातकालीन सेवा जारी रही। संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने कहा, हम सभी वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बनकर कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार हमारी मांगों को लगातार नजर अंदाज कर रही है। अब आरपार की लड़ाई होगी।
टेटियाबंबर से एसं के अनुसार, आशा कार्यकर्ताओं ने पांच दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आरआई टीकाकरण अभियान का बहिष्कार किया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवा को बाधित कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। संघ की प्रखंड अध्यक्ष रूबी कुमारी, सचिव रंजू कुमारी, कोषाध्यक्ष कविता कुमारी ने बताया कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंसार अहमद ने बताया कि आशा के हड़ताल से आरआई टीकाकारण प्रभावित हुई है। ओपीडी सेवा भी बंद कराया गया, लेकिन आशा कार्यकर्ताओं को समझाकर कुछ घंटे बाद सुचारू रूप से ओपीडी सेवा बहाल की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।