गल्ला व्यवसायी की दुकान से बदमाशों ने चार मिनट में लूट लिए 20 लाख
कांटी में बुधवार शाम को गल्ला व्यवसायी पप्पू गुप्ता की दुकान पर तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 20 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बदमाशों ने ग्राहक से भी 35 हजार रुपये...

कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांटी पुराना चौक पर बुधवार शाम करीब पौने छह बजे गल्ला व्यवसायी सह पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता की दुकान से बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 20 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। बदमाशों ने ग्राहक मनोज सिंह से भी मारपीट कर 35 हजार रुपए लूट लिए। तीन से चार मिनट में वारदात को अंजाम देकर तीनों रघई घाट की ओर फरार हो गए। अपराधियों की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना पर कांटी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
पप्पू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि करीब पौने छह बजे शाम को तीन बदमाश दुकान में घुस आए। तीनों के पास पिस्टल थी। उनके चेहरे ढके हुए थे। दुकान में घुसते ही पिस्टल के बल पर उन्हें कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे रुपए निकालकर झोला में रख लिया। वारदात थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। घटना से व्यवसायियों में पुलिस को लेकर भारी आक्रोश है। व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि मामले में जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। व्यवसायी की पत्नी शोभा गुप्ता नगर पंचायत की अध्यक्ष रह चुकीं हैं। पहले भी दुकान पर हो चुकी है फायरिंग कांटी के पुराने गल्ला व्यवसायी पप्पू गुप्ता की दुकान पर पहले भी बदमाश रंगदारी को लेकर फायरिंग कर चुके हैं। 2017 में बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। फायरिंग में व्यवसायी व उनके कर्मचारी बाल-बाल बच गए थे। व्यवसायियों को किया जा रहा टारगेट : विधायक पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने व्यवसायी पप्पू गुप्ता से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह विफल है। लगातार व्यवसायियों को टारगेट किया जा रहा है। 24 घंटे के अंदर पुलिस लूट की राशि बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार करे, अन्यथा आंदोलन होगा। राजद नेता हैदर आजाद, भूपाल भारती ने कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं। बदमाशों की शीघ्र हो गिरफ्तारी : पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि कांटी में पुलिस की निष्क्रियता से लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इससे लोगों में भय है। बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे। डीजीपी से मिलकर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। उपसभापति अजय गुप्ता, जदयू अध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने व्यवसायी से मुलाकात की। :::: बयान :::: गल्ला व्यवसायी की दुकान से लूट हुई है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। -सुचित्रा कुमारी, डीएसपी पश्चिमी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।