दूसरी शादी करने पर बेटी के साथ मिलकर महिला ने पति को पीटा
Rampur News - पारिवारिक वाद की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और बेटी ने तहसील परिसर में पीट दिया। पति-पत्नी के बीच पहले से चल रहे विवाद के चलते माहौल गर्म हो गया। पत्नी का आरोप था कि पति ने दूसरी शादी कर...

पारिवारिक वाद की तारीख पर आए व्यक्ति को तहसील परिसर में उसकी पत्नी और बेटी ने पीट दिया। लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद कई दफा पति-पत्नी के बीच माहौल गर्माया। जयतौली गांव निवासी व्यक्ति पर पत्नी की ओर से पारिवारिक वाद चल रहा है। सुनवाई शाहबाद तहसील परिसर में संचालित ग्राम न्यायालय में चल रही है। बुधवार को व्यक्ति की इसी केस में तारीख थी। उसकी पत्नी और बेटी भी आई थी। वहां उसे देखते ही मां-बेटी उसके पास आईं और कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी के बाद गुस्साई मां-बेटी ने उसकी पिटाई कर दी। उनका कहना था कि पति ने दूसरी शादी कर ली।
उन्हें कोई खर्च भी नहीं दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।