Investigation of Unauthorized Construction in Pilibhit Residential Colony to Conclude Soon कॉलोनी के मालिक ने दिया एसडीएम को शपथपत्र, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInvestigation of Unauthorized Construction in Pilibhit Residential Colony to Conclude Soon

कॉलोनी के मालिक ने दिया एसडीएम को शपथपत्र

Pilibhit News - आपत्ति वाले धार्मिक स्थल को स्वेच्छा से हटा लेने किया दावाकॉलोनी के मालिक ने दिया एसडीएम को शपथपत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 22 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
कॉलोनी के मालिक ने दिया एसडीएम को शपथपत्र

पीलीभीत। संवाददाता शहर में टनकपुर हाईवे पर कचहरी के आगे विकसित हो रही आवासीय कॉलोनी की जांच दो दिनों में पूरी होगी। इससे पहले ही कॉलोनी के मालिक ने अधिवक्ता के माध्यम से एसडीएम सदर को शपथ पत्र सौंपा है। इसमें कहा गया है कि धार्मिक स्थल को खुद ही हटा लेंगे। बीते दिवस हाईवे पर स्थित कॉलोनी में अनाधिकृत तौर पर दूसरे समुदाय से जुड़े निर्माण को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई गई थी। इस पर हंगामा इतना बढ़ा था कि भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंचा था। डीएम के निर्देश पर बाद मामले में एसडीएम आशुतोष गुप्ता जांच कर रहे हैं।

यह जांच दो दिन में पूरी होगी। इधर, ए टू जेड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित चौधरी ने एसडीएम को शपथपत्र देकर खुद ही दूसरे समुदाय से जुड़े धार्मिक स्थल को हटा लेने की बात कही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के टनकपुर हाइवे स्थित ए टू जेड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कॉलोनी में अवैध रूप से धार्मिक स्थल बनाए जाने का आरोप लगाकर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा किया था। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर और कोतवाली पुलिस से धार्मिक स्थल को हटाने की मांग की गई थी। इस मामले में एसडीएम ने 48 घंटे का समय जांच के लिए मांगा था। इस मामले में कॉलोनी के मालिक अमित चौधरी ने एसडीएम सदर को शपथ पत्र लिया है। जिसमें कहा गया है कि वह धार्मिक स्थल को स्वयं ही हटवा देंगे। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया की शपथ पत्र प्राप्त हुआ है। नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। 00 उठ रहे सवाल, जांच में साफ होगी तस्वीर वहीं पूरे मामले में कॉलोनी से संबंधित आवासीय जमीन की अनुमति को लेकर उठ रहे सवालों के बीच जांच चल रही है। इसमें ग्राम समाज या आकृषक व आवासीय जमीन को लेकर जांच की जा रही है। एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से संबंधित जमीन के दस्तावेजों को चेक कराया है। ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। क्या बोले सिटी मजिस्ट्रेट इधर विनियमित क्षेत्र के प्राधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि हमारे यहां से संबंधित जमीन का नक्शा दस्तावेजों के ऊपर पास है। अगर कहीं कोई आपत्ति है तो इस पर जांच सदर एसडीएम कर रहे हैं। क्या बोले एसडीएम एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शपथ पत्र मिला है कि जिस निर्माण को लेकर आपति हुई है। उसे स्वेच्छा से हटा लेने को शपथ पत्र मिला है। कॉलोनाइजर की तरफ से आए प्रपत्र का अध्ध्यन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।