अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नव जिला अध्यक्ष बने मंटू रविदास
अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नव जिला अध्यक्ष मंटू रविदास अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नव जिला अध्यक्ष मंटू रविदासअनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नव जिला अध्यक्ष म

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कदवा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जदयू कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष एवं कदवा प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास का भव्य स्वागत किया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा कि मंटू रविदास के अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी। खासकर अनुसूचित जाति वर्ग के बीच जदयू की पकड़ और प्रभाव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को मजबूती मिलेगी और यह नियुक्ति संजीवनी का काम करेगी। मंटू रविदास को मिलनसार और मृदुभाषी बताते हुए उन्होंने संगठन को धारदार बनाने की उम्मीद जताई। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय दास, जिला महासचिव चंदन भगत, ऋतुराज मिश्रा, अंजार आलम, सुनील मंडल, संजय मंडल, राकेश महतो, परमानंद मंडल, विनोद राय, अवधेश विश्वास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।