Rajiv Gandhi s 34th Death Anniversary A Tribute to the Architect of Digital India and Panchayati Raj राजीव गांधी की 34 वीं शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsRajiv Gandhi s 34th Death Anniversary A Tribute to the Architect of Digital India and Panchayati Raj

राजीव गांधी की 34 वीं शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

बक्सर के जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कांग्रेस नेता डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी ने त्रिस्तरीय पंचायत को सशक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 21 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
राजीव गांधी की 34 वीं शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

पुष्प अर्पित त्रिस्तरीय पंचायत को सशक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाई पूरे देश में नई शिक्षा नीति व संचार के मामले में देश को बढ़ाया था फोटो संख्या-21, कैप्सन- बुधवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेते कांग्रेस नेता डॉ मनोज पांडेय व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34 वीं शहादत दिवस पर उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया। इस मौके पर कांग्रेस के निलंबित जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने राजीव गांधी को इस दशक का मजबूत नेता बताते हुए कहा कि आज भारत में संचार डिजिटल के तहत जो भी कार्य दिख रहे हैं, वे राजीव गांधी की देन हैं।

इन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत को सशक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। आज गांव में पंचायती राज मजबूती से अपना कार्य कर रही है। डॉ. पांडेय ने कहा कि गरीब गुरबों के लिए राजीव गांधी का बलिदान भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के लिए था। जो देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद ओझा ने राजीव गांधी की शहादत पर कहा कि नई शिक्षा नीति और संचार के मामले में देश को बढ़ाने वाले राजीव गांधी आतंकवादियों के शिकार हो गए। कंप्यूटर क्रांति, पंचायती राज और महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर कामेश्वर पांडेय, संजय कुमार पांडेय, त्रियोगी नारायण मिश्र, संजय दुबे, पप्पू दुबे, भृगुनाथ तिवारी, अजय यादव, जयराम राम, त्रिलोकीनाथ मिश्रा, रामप्रसाद द्विवेदी, वीरेंद्र राम, दीपक तुरहा, बब्बन तुरहा सहित सैकड़ों लोगों ने राजीव गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ------- पुण्यतिथि पर श्रद्धा के साथ याद किए गए स्व. राजीव गांधी ब्रह्मपुर। युगद्रष्टा राजनेता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि प्रखंड के गायघाट में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो.बलिराज ठाकुर ने की। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी को अल्प अवधि का ध्रुवतारा बताते हुए बेदाग राजनेता बताया। मौके पर पूर्व कॉंग्रेस अध्यक्ष धर्मराज ठाकुर, राजेन्द्र तिवारी, श्याम बिहारी ठाकुर, मुन्ना पाठक, दशरथ चौधरी, इंद्रासन ठाकुर, रामनिवास सिंह, प्रभुनाथ राय, मुन्ना ठाकुर, ब्रह्मेश्वर कुंवर व नीरज कुंवर थे। रघुनाथपुर में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वर्गीय राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजू रंजन वर्मा व संचालन अजय सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।