रेलवे अस्पताल में अब रक्त संक्रमण की होगी त्वरित पहचान
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में रक्त संक्रमण की त्वरित पहचान के लिए अत्याधुनिक ऑटोमेटेड ब्लड कल्चर सिस्टम का शुभारंभ हुआ। यह प्रणाली 120 नमूनों की जांच कर सकती है और बैक्टीरिया, फंगस एवं...

उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में अब रक्त संक्रमण की त्वरित और सटीक पहचान संभव हो सकेगी। बुधवार को अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी एवं पैथोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक ऑटोमेटेड ब्लड कल्चर सिस्टम का शुभारंभ किया गया। यह आधुनिक प्रणाली फ्रांस की कंपनी बायोमेरीयू की ओर से विकसित की गई है और यह रक्त में बैक्टीरिया, फंगस और माइकोबैक्टीरिया जैसे सूक्ष्मजीवों की त्वरित पहचान में सक्षम है। उद्घाटन समारोह का नेतृत्व उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. हिमांशु मंडल ने किया। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली रक्त संक्रमण की शीघ्र पहचान करके उपचार को अधिक प्रभावी बनाएगी। यह ब्लड कल्चर सिस्टम एक साथ 120 नमूनों की जांच करने में सक्षम है।
इस अवसर पर चिकित्सा निदेशक डॉ. एसके हांडू, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. प्रकाश मुर्मू, डॉ. तुलिका मिश्रा, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. उषा एसपी यादव, मुख्य प्रयोगशाला अधीक्षक शिव सागर व प्रयोगशाला अधीक्षक उमेश कुमार भारती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।