स्वीकृति के बाद भी नहीं खुला उपकोषागार
डोईवाला में उप कोषागार की स्वीकृति मिलने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे क्षेत्रवासी नाराज हैं। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उपकोषागार खोलने की...

डोईवाला में उप कोषागार की स्वीकृति मिलने के बावजूद यहां अभी तक धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिसको लेकर क्षेत्रवासी नाराज हैं। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्हे ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उपकोषागार की संबंधित ढांचे की स्वीकृति अक्तूबर 2024 में मिल गई थी, लेकिन अभी तक उपकोषागार खोलने की करवाई धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है। उपकोषागार खोलने स्वीकृति की पूर्व वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा प्रदान की थी, जिससे यहां के संबंधित विभाग, कार्य करने वाले कार्मिकों, पेंशन धारकों एवं विभागों को लाभ मिल सके।
उन्होंने सीएम से उपकोषागार को जल्द खोलने की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर डोईवाला में जल्द उपकोषागार खोलने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।