Three Outsourcing Workers Arrested for Oil Theft from Railway Coach Depot in Dhanbad रेलवे यार्ड की जेनरेटर कार से तेल चुराते तीन कर्मी गिरफ्तार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThree Outsourcing Workers Arrested for Oil Theft from Railway Coach Depot in Dhanbad

रेलवे यार्ड की जेनरेटर कार से तेल चुराते तीन कर्मी गिरफ्तार

धनबाद के रेलवे कोचिंग डिपो में तीन आउटसोर्स कर्मियों को तेल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। शिबू रविदास, नीरज कुमार साव और विपुल कुमार झा को रंगेहाथ पकड़ा गया, जबकि विनोद कुमार बरनवाल भागने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 21 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे यार्ड की जेनरेटर कार से तेल चुराते तीन कर्मी गिरफ्तार

धनबाद। रेलवे यार्ड स्थित कोचिंग डिपो में रेलगाड़ी की जेनरेटर कार से तेल चोरी करते तीन आउटसोर्स कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूली के आंबेडकर नगर के रहने वाले शिबू रविदास, जोड़ापोखर के नीरज कुमार साव और विपुल कुमार झा को तेल चुराते रंगेहाथ धर दबोचा। वहीं जामाडोबा का रहने वाला विनोद कुमार बरनवाल मौके से भागने में सफल रहा। आरपीएफ ने बताया कि पकड़े गए कर्मियों में से एक विपुल कुमार झा पिछले कई वर्षों से मुंबई, प्रयागराज व सहरसा रेलवे यार्ड में कार्यरत रहा है।

सहरसा कोचिंग डिपो से कंपनी ने उसे निष्कासित कर दिया था। वहीं शिबू रविदास वर्तमान में कोचिंग डिपो में ही बायोटेक सफाई के लिए प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। तेल चोरी के लिए उसने ही अन्य बदमाशों को रेलगाड़ी का पोजीशन और समय से अवगत कराया। नीरज कुमार साव 2016 से सात वर्षों तक धनबाद कोचिंग डिपो में आउटसोर्सिंग का स्टाफ रहा है तथा उसे रेल गाड़ियों की भौतिक स्थिति की पूरी तरह से जानकारी थी। आरपीएफ ने बताया कि इनके पास से चोरी किए गए तेल, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।