रेलवे यार्ड की जेनरेटर कार से तेल चुराते तीन कर्मी गिरफ्तार
धनबाद के रेलवे कोचिंग डिपो में तीन आउटसोर्स कर्मियों को तेल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। शिबू रविदास, नीरज कुमार साव और विपुल कुमार झा को रंगेहाथ पकड़ा गया, जबकि विनोद कुमार बरनवाल भागने में...

धनबाद। रेलवे यार्ड स्थित कोचिंग डिपो में रेलगाड़ी की जेनरेटर कार से तेल चोरी करते तीन आउटसोर्स कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भूली के आंबेडकर नगर के रहने वाले शिबू रविदास, जोड़ापोखर के नीरज कुमार साव और विपुल कुमार झा को तेल चुराते रंगेहाथ धर दबोचा। वहीं जामाडोबा का रहने वाला विनोद कुमार बरनवाल मौके से भागने में सफल रहा। आरपीएफ ने बताया कि पकड़े गए कर्मियों में से एक विपुल कुमार झा पिछले कई वर्षों से मुंबई, प्रयागराज व सहरसा रेलवे यार्ड में कार्यरत रहा है।
सहरसा कोचिंग डिपो से कंपनी ने उसे निष्कासित कर दिया था। वहीं शिबू रविदास वर्तमान में कोचिंग डिपो में ही बायोटेक सफाई के लिए प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। तेल चोरी के लिए उसने ही अन्य बदमाशों को रेलगाड़ी का पोजीशन और समय से अवगत कराया। नीरज कुमार साव 2016 से सात वर्षों तक धनबाद कोचिंग डिपो में आउटसोर्सिंग का स्टाफ रहा है तथा उसे रेल गाड़ियों की भौतिक स्थिति की पूरी तरह से जानकारी थी। आरपीएफ ने बताया कि इनके पास से चोरी किए गए तेल, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।