child finger stuck in park bench in noida पार्क में जाते हैं आपके भी बच्चे, नोएडा की इस घटना से हो जाएं सावधान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newschild finger stuck in park bench in noida

पार्क में जाते हैं आपके भी बच्चे, नोएडा की इस घटना से हो जाएं सावधान

घटना नोएडा में सेक्टर-53 के फव्वारा पार्क में हुई। घटना से उन अभिभावकों को सावधान रहने की जरूरत है, जिनके बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 21 May 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
पार्क में जाते हैं आपके भी बच्चे, नोएडा की इस घटना से हो जाएं सावधान

मां से लिपटी छह साल की अंशिका दर्द से तड़प रही थी। उसकी उंगलियों से खून बह रहा था। बच्ची की यह हालत पार्क में लगी स्टील की बेंच के छेद में दोनों हाथों की दो उंगलियां फंसने से हुई थी। पांच घंटे की मशक्कत के बाद अस्पताल में बेंच का टुकड़ा काटकर उसकी उंगलियों को निकाला जा सका। घटना सोमवार शाम को

घटना नोएडा में सेक्टर-53 के फव्वारा पार्क में हुई। घटना से उन अभिभावकों को सावधान रहने की जरूरत है, जिनके बच्चे पार्क में खेलने जाते हैं। मां रेनू ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बेटी छह वर्षीय अंशिका शाम को अपनी दो बड़ी बहनों के साथ पार्क में खेलने गई थी। खेलने के बाद अंशिका बेंच पर बैठ गई। इसी दौरान उसने अपने दोनों हाथों की दो उंगलियां बेंच के छेद में फंसा लीं। बच्ची को दर्द से कराहता देखकर पार्क में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी, पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी वहां पहुंचे।

फायर स्टेशन के अधिकारी (एफएसओ) योगेंद्र कुमार ने बताया कि पहले बच्ची ने उंगलियों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन स्टील की बेंच होने के कारण उसकी उंगलियां बुरी तरह कट गई थीं। हड्डियां तक दिख रही थीं।

बेंच काटकर टुकड़ों समेत बच्ची को अस्पताल ले गए

योगेंद्र ने बताया कि करीब एक कुंतल वजनी बेंच में फंसी बच्ची की उंगलियों को निकालने के लिए कटर मंगाना पड़ा। कटर से बेंच के उस हिस्से को काटा गया, जिसमें उंगलियां फंसी थीं। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बच्ची दर्द से तड़प रही थी। यहां ग्राइंडर से स्टील के टुकड़े को बेहद सावधानी से काटा गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उंगलियों से स्टील के टुकड़े को अलग किया जा सका। प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 11 बजे अस्पताल से बच्ची को छुट्टी दे दी। बच्ची अभी अपने परिवार के साथ नोएडा के गिझौड़ गांव में रह रही है।