कान फिल्म फेस्टिवल से अक्सर अतरंगी लुक सामने आते हैं, जिन्हें कई बार खूब प्यार मिलता है तो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रुची गुर्जर के लुक ने सभी को चौंका दिया है। कान 2025 के लिए रुची ने राजस्थानी लहंगे को कैरी किया। इस लुक में सबसे खास है उनका पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस। देखिए, कैया है उनका ओवरऑल लुक।
रुची ने कान 2025 रेड कार्पेट के लिए गोल्डन कलर का लहंगा पहना है। जिसे रूपा शर्मा ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस के लहंगे पर बारीक शीशे का काम किया गया है। इसके अलावा लहंगे को पारंपरिक गोटा पट्टी और खूबसूरत मोती की कढ़ाई से इसे सजाया गया।
रुची ने सिर पर गोल्डन कलर के दुपट्टे को ओढ़ा है, जिसे शीशों की बूटियों से सजाया गया है। इसके अलावा दुपट्टे के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी है।
राजस्थान के इस ट्रेडिशनल लहंगे को रुची ने डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिस पर बारीक जरदोजी वर्क किया गया है।
रुची के लहंगे और दुपट्टे में राजस्थान की शाही कलात्मकता झलक दिख रही है। इस लुक में उन्होंने दो दुपट्टों को कैरी किया है एक हाथों में है जो गुलाबी रंग का है। हाथ से बुना गया ये बांधनी दुपट्टा काफी सुंदर दिख रहा है।
रुची ने राजस्थानी लहंगे के साथ ट्रेडिशनल जूलरी को कैरी किया। जिसमें उन्होंने माथा पट्टी के साथ बोड़ला लगाया है। इसके अलावा राजस्थानी कंगन और ट्रेडिशनल बाजूबंद भी पहना है। लुक इंहेंस करने के लिए एक्ट्रेस ने हाथों पर आलता भी लगाया है।
रुची का कान रेड कार्पेट लुक खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। इस लुक में वैसे तो उन्होंने खूब जूलरी पहनी है लेकिन चर्चा में सिर्फ उनका नेकपीस है। दरअसल, उनके स्टेटमेंट हार से कमल के फूल को अटैच किया है और उन फूलों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी है।