Cannes 2025 film festival Actress Ruchi Gujjar wore Rajasthani lehenga And necklace with PM Modi photo see look details Cannes 2025: लहंगे में सजीं रुचि गुर्जर को देखते रह गए लोग, चर्चा में पीएम मोदी की फोटो वाला हार
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलCannes 2025: लहंगे में सजीं रुचि गुर्जर को देखते रह गए लोग, चर्चा में पीएम मोदी की फोटो वाला हार

Cannes 2025: लहंगे में सजीं रुचि गुर्जर को देखते रह गए लोग, चर्चा में पीएम मोदी की फोटो वाला हार

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से लगातार इंडियन सिलेब्स के लुक सामने आ रहे हैं। हाला ही में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर का लहंगा लुक सामने आया है जिसे लोग देखते ही रह गए। देखिए, क्या है उनके लुक में खास।

Avantika JainWed, 21 May 2025 07:19 AM
1/7

रुचि गुर्जर कान 2025 लुक

कान फिल्म फेस्टिवल से अक्सर अतरंगी लुक सामने आते हैं, जिन्हें कई बार खूब प्यार मिलता है तो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रुची गुर्जर के लुक ने सभी को चौंका दिया है। कान 2025 के लिए रुची ने राजस्थानी लहंगे को कैरी किया। इस लुक में सबसे खास है उनका पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस। देखिए, कैया है उनका ओवरऑल लुक।

2/7

पहना गोल्डन रंग का लहंगा

रुची ने कान 2025 रेड कार्पेट के लिए गोल्डन कलर का लहंगा पहना है। जिसे रूपा शर्मा ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस के लहंगे पर बारीक शीशे का काम किया गया है। इसके अलावा लहंगे को पारंपरिक गोटा पट्टी और खूबसूरत मोती की कढ़ाई से इसे सजाया गया।

3/7

सिर पर ओढ़ा गोल्डन दुपट्टा

रुची ने सिर पर गोल्डन कलर के दुपट्टे को ओढ़ा है, जिसे शीशों की बूटियों से सजाया गया है। इसके अलावा दुपट्टे के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी है।

4/7

ट्रेडिशनल लहंगे साथ पहना स्टाइलिश ब्लाउज

राजस्थान के इस ट्रेडिशनल लहंगे को रुची ने डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिस पर बारीक जरदोजी वर्क किया गया है।

5/7

हाथ से बुना गया गुलाबी दुपट्टा

रुची के लहंगे और दुपट्टे में राजस्थान की शाही कलात्मकता झलक दिख रही है। इस लुक में उन्होंने दो दुपट्टों को कैरी किया है एक हाथों में है जो गुलाबी रंग का है। हाथ से बुना गया ये बांधनी दुपट्टा काफी सुंदर दिख रहा है।

6/7

ट्रेडिशनल जूलरी

रुची ने राजस्थानी लहंगे के साथ ट्रेडिशनल जूलरी को कैरी किया। जिसमें उन्होंने माथा पट्टी के साथ बोड़ला लगाया है। इसके अलावा राजस्थानी कंगन और ट्रेडिशनल बाजूबंद भी पहना है। लुक इंहेंस करने के लिए एक्ट्रेस ने हाथों पर आलता भी लगाया है।

7/7

चर्चा में नेकपीस

रुची का कान रेड कार्पेट लुक खूब लाइमलाइट बटोर रहा है। इस लुक में वैसे तो उन्होंने खूब जूलरी पहनी है लेकिन चर्चा में सिर्फ उनका नेकपीस है। दरअसल, उनके स्टेटमेंट हार से कमल के फूल को अटैच किया है और उन फूलों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी है।