मरकच्चो में खराब पड़े आधा दर्जन चापाकलों की करायी गई मरम्मत
मरकच्चो प्रखंड में खराब चापाकलों की मरम्मत के बाद लोगों को पेयजल की समस्या से राहत मिली है। विभाग ने कई चापाकलों की मरम्मत की, जिससे अब ग्रामीण महिलाओं को पानी लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। आने वाले...

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड में खराब पड़े चापाकलों और पेयजल बाधित रहने की खबर आपके अपने अख़बार हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद लगातार इसका असर देखने को मिल रहा है। खबर छपने के बाद प्रखंड क्षेत्र में विभाग ने खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करायी। इसी क्रम में मंगलवार को भी कई चापाकलों की मरम्मत करायी गई। विभाग ने मरकच्चो मध्य स्थित बड़ा अखाड़ा में खराब चापाकल, मरकच्चो उत्तरी पंचायत स्थित श्रीनगर, मरकच्चो दक्षिणी पंचायत स्थित भोजपुर समेत आधा दर्ज़न खराब चापाकलों की मरम्मत करायी। इससे लोगों को आसानी से पानी मिलने लगा है। इन चापाकलों की मरम्मत के बाद सैकड़ों लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिली है।
विभाग के कनीय अभियंता जाहेंद्र भगत ने बताया की खराब पड़े चापकलों की मरम्मत जारी है। आनेवाले दिनों में लोगों को पेयजल की समस्या नहीं होगी। मालूम हो की मरकच्चो में कई जलमीनार बेकार पड़े हैं। साथ ही चापाकल भी पानी देना बंद कर चुके हैं। चापाकल खराब रहने से ग्रामीण महिलाओं को पीने का पानी रोज दिन कोसों दूर से लाना पड़ रहा है। गांव के आसपास पेयजल के लिए किसी तरह की सुविधा नहीं है, ना कुंआ, ना चापाकल की सुविधा तक नहीं है। ग्रामीण महिलाओं का कहना कि वे सरकार से मांग करती हैं कि गांव में पेयजल के लिए एक डीप बोरिंग करायी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।