Pakistan announces T20I squad for Bangladesh series No place for Babar Azam Mohammad Rizwan and Shaheen shah Afridi पाकिस्तान की T20 टीम का ऐलान, बाबर आजम समेत इन 3 दिग्गजों को अभी भी नहीं मिली टीम में जगह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan announces T20I squad for Bangladesh series No place for Babar Azam Mohammad Rizwan and Shaheen shah Afridi

पाकिस्तान की T20 टीम का ऐलान, बाबर आजम समेत इन 3 दिग्गजों को अभी भी नहीं मिली टीम में जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा शाहीन अफरीदी को भी 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की T20 टीम का ऐलान, बाबर आजम समेत इन 3 दिग्गजों को अभी भी नहीं मिली टीम में जगह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। सिलेक्शन कमिटी ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। सलमान अली आगा टीम के कप्तान हैं, जबकि इस टी20 सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नहीं चुना गया है। पिछली टी20 सीरीज से भी ये खिलाड़ी बाहर थे।

तीन मैचों की टी20 सीरीज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी। हालांकि, अभी सीरीज के शेड्यूल का ऐलान होना बाकी है। पीसीबी ने बताया कि टीम का चयन मौजूदा पीएसएल 2025 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, जिसका समापन 25 मई को होगा। यह सीरीज नवनियुक्त मुख्य कोच माइक हेसन के लिए भी पहला असाइनमेंट है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 के आखिरी फेज में बदलाव ये नियम, जिससे KKR है पूरी तरह नाखुश; जानिए वजह

सैम अयूब चोट से उबरने के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आएंगे। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2024 में खेला था। उस मैच में उन्होंने शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद वे चोटिल हो गए थे और लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि, अब उनके आने से टॉप ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।

भले ही पाकिस्तान की ओर से टीम का ऐलान कर दिया गया, लेकिन अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। यहां तक कि वे सिचुएशन पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि, इंडिया और पाकिस्तान के बीच मिलिट्री टेंशन खत्म हो गई है तो यह सीरीज खेली जा सकती है। अगर सुरक्षा के नजरिए से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कोई फैसला लेता है तो इस पर भी नजर रखने की जरूरत है।

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर) और सैम अयूब