Rajasthan Royals journey from IPL 2025 ended they won only 4 matches in 14 games the season was the worst for RR IPL 2025 से राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त, आखिरी मैच जीता; मगर सीजन रहा सबसे खराब, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Rajasthan Royals journey from IPL 2025 ended they won only 4 matches in 14 games the season was the worst for RR

IPL 2025 से राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त, आखिरी मैच जीता; मगर सीजन रहा सबसे खराब

IPL 2025 से राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो गया। आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली, लेकिन सीजन सबसे खराब रहा। संजू सैमसन और रियान पराग ने इस सीजन कप्तानी की।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 से राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त, आखिरी मैच जीता; मगर सीजन रहा सबसे खराब

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे पहले अपने लीग फेज के मैच समाप्त किए हैं। टीम पहले ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई थी। ऐसे में सिर्फ उनके अभियान के समापन का इंतजार था और ये उनके लिए सबसे खराब सीजन रहा। राजस्थान रॉयल्स ने सीजन में पहली बार 10 लीग मैच गंवाए हैं। 2008 की आईपीएल चैंपियन टीम के लिए इस सीजन संजू सैमसन के चोटिल होने पर उनके अलावा रियान पराग ने भी कप्तानी की, लेकिन टीम के लिए कुछ नतीजे हैरान करने वाले रहे। कई करीबी मैचों में टीम को हार मिली। अपने आखिरी लीग मैच में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया जरूर, लेकिन सीजन शर्मनाक ही रहा।

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अपने सभी 14 मुकाबले खेले। यहां तक कि सभी मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के पूरे हुए। इनमें से सिर्फ 4 ही मैचों में राजस्थान की टीम को जीत मिली, जबकि 10 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के खाते में कुल 8 अंक हैं। नेट रन रेट राजस्थान रॉयल्स का -0.549 का रहा। राजस्थान रॉयल्स इस सीजन संभावित तौर पर 9वें स्थान पर ही रहेगी, क्योंकि 10वें स्थान पर विराजमान चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में 13 मैचों के बाद 6 अंक हैं और नेट रन रेट भी आरआर के मुकाबले खराब है।

ये भी पढ़ें:वो 3 ओवर जिसमें राजस्थान ने चेन्नई को दिया चकमा, बदल गई मैच की तस्वीर

संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम की बात करें तो पहले दो मैच टीम हारी थी, लेकिन अगले दो मैचों में टीम को दमदार जीत मिली थी। इसके बाद टीम ने लगातार पांच मैच गंवाए। इनमें एक मैच सुपर ओवर का भी शामिल है। इसके अलावा टीम दो मैचों में 2 और 11 रनों के अंतर से हारी, जो टीम पर भारी पड़ गए। इसके बाद एक मैच जीता जरूर, लेकिन अगले तीन मैच गंवा दिए। इनमें भी एक मैच 1 रन और एक मैच 11 रन से गंवाया। अगर इन करीबी मैचों में टीम जीत जाती तो निश्चित रूप से टीम प्लेऑफ्स में पहुंच जाती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।