Suniel Shetty spoke about KL Rahul record breaking IPL century during the promotion of his upcoming film Kesari Veer सुनील शेट्टी ने कहा- चाहे वो विराट कोहली हों या रोहित शर्मा, केएल राहुल का फोकस सिर्फ…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSuniel Shetty spoke about KL Rahul record breaking IPL century during the promotion of his upcoming film Kesari Veer

सुनील शेट्टी ने कहा- चाहे वो विराट कोहली हों या रोहित शर्मा, केएल राहुल का फोकस सिर्फ…

सुनील शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशन के दौरान ये स्पष्ट किया कि केएल राहुल का फोकस कभी भी किसी का रिकॉर्ड तोड़ने पर नहीं रहा। क्रिकेट उनका पैशन है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
सुनील शेट्टी ने कहा- चाहे वो विराट कोहली हों या रोहित शर्मा, केएल राहुल का फोकस सिर्फ…

सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ के प्रमोशन में जुटे हैं, लेकिन जब बात क्रिकेट और दामाद केएल राहुल की आती है, तो उनका गर्व और उत्साह छिपाए नहीं छिपता। बीते दिन सुनील शेट्टी दिल्ली आए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे केएल राहुल द्वारा हाल ही में बनाए गए रिकॉर्ड से जुड़ा सवाल पूछा गया।

‘फर्क नहीं पड़ता’

सुनील ने कहा, “राहुल सिर्फ एक रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते हैं। उनके लिए क्रिकेट पैशन है। वो देश के लिए खेलना चाहते हैं – चाहे आप उन्हें नंबर 1 पर भेजें या नंबर 11 पर, फर्क नहीं पड़ता। बस टीम इंडिया की जर्सी होनी चाहिए।”

‘उनके लिए असली जीत…’

सुनील ने ये भी क्लियर किया कि केएल राहुल ने कभी किसी से आगे निकलने पर फोकस नहीं किया, चाहे वो विराट कोहली हों या रोहित शर्मा। सुनील बोले, “केएल राहुल, विराट की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। वे दोनों अच्छे दोस्त हैं। राहुल की खुशी इस बात में नहीं है कि उन्होंने विराट का रिकॉर्ड तोड़ा – उनकी असली खुशी इस बात में है कि उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा खेला। उनके लिए ये मुकाबला कभी विराट या रोहित से नहीं रहा, उनके लिए असली जीत, टीम को जीत दिलाना है।”

कब आ रही है ‘केसरी वीर’?

सुनील शेट्टी की फिल्म ‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ 23 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा नजर आएंगे। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।