Roadies XX: नेहा धूपिया ने दिया एल्विश यादव को 'धोखा', ट्रोलिंग के बाद एक्टर ने पोस्ट किया यह वीडियो
नेहा धूपिया और एल्विश यादव का शो पर और बाहर भी बॉन्ड बहुत कमाल का है। लेकिन फैंस हाल ही में तब दंग रह गए जब एक्ट्रेस ने एल्विश का साथ नहीं देने का फैसला किया।

रियलिटी टीवी शो 'रोडीज XX' शुरू से ही काफी पॉपुलर रहा है। अब इस सीजन का ग्रांड फिनाले नजदीक है और फैंस यह जानने को बेताब हैं कि इस बार का रोडीज कौन जीतेगा। हालिया एपिसोड में हर्ष अरोड़ा एविक्ट हो गए। गैंग लीडर्स को मनु और हर्ष में किसी एक को चुनना था। जहां रिया और नेहा ने मनु को सेव करना चुना, वहीं गौतम ने हर्ष अरोड़ा को बचाना चाहा। जो बात ज्यादा शॉकिंग थी वो यह कि कैसे नेहा ने गैंग प्रिंस की मदद करने का फैसला किया, बजाए गैंग एल्विश के। जबकि उनके साथ एक्ट्रेस के रिश्ते ज्यादा बेहतर थे।
नेहा धूपिया ने नहीं दिया एल्विश का साथ
सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया को इसके बाद जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। पिछले एपिसोड में हर्ष अरोड़ा बाहर हो गए और लोगों ने सोशल मीडिया पर नेहा की क्लास लेना शुरू कर दिया। जहां कई लोगों ने इतनी बोल्ड अप्रोच के लिए नेहा धूपिया को सराहा तो वहीं तमाम लोगों ने नैतिकता को ताक पर रखकर यह फैसला लेने के लिए उन्हें ट्रोल किया। वहीं माहौल देखते हुए एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके लोगों से अपील की, कि वो नेहा धूपिया को ट्रोल ना करें।
एल्विश ने की ट्रोल नहीं करने की अपील
वीडियो में एल्विश यादव ने कहा, "गाइज मैं अभी शूट कर रहा था और मैंने देखा नेहा को लोग कुछ-कुछ कह रहे हैं। दोस्तों शो को शो की तरह लो यार। शो के बाहर बॉन्ड होता है और शो के बाहर हमारा बहुत अच्छा बॉन्ड है। नेक्स्ट लेवल बॉन्ड है हमारा, शो के बाद हम मिले और सब ठीक था।" एल्विश यादव के वीडियो पर पब्लिक का रिएक्शन भी देखने लायक था। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मुझे नेहा बहुत-बहुत पसंद है और उसका एल्विश के साथ बॉन्ड भी। मुझे बिलकुल समझ नहीं आ रहा कि इसने उसे धोखा क्यों दिया।"
कमेंट सेक्शन में नेहा पर भड़के फॉलोअर्स
वहीं दूसरे ने लिखा, "वो दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं, इतने कि उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है। और नेहा ने जो किया अपनी भलाई के लिए किया।" एक फॉलोअर ने कमेंट किया, "नेहा की तरफ से यह ठीक नहीं हुआ, हम में से कोई भी इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था।" शो का नया प्रोमो आ चुका है और फैंस ग्रांड फिनाले के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, देखना होगा कि इस सीजन का प्राइज कौन ले जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।