Pehchaan Kaun Shah Rukh Khan Real Life Based Movie in Which Superstar Never Watched सच्ची घटना पर आधारित थी शाहरुख की यह फिल्म, जानिए क्यों SRK ने कभी नहीं देखी?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchaan Kaun Shah Rukh Khan Real Life Based Movie in Which Superstar Never Watched

सच्ची घटना पर आधारित थी शाहरुख की यह फिल्म, जानिए क्यों SRK ने कभी नहीं देखी?

Pehchaan Kaun: शाहरुख खान की साल 2004 में आई यह फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म में मैसेज भी था और भावुक कर देने वाली कहानी भी। लेकिन क्या आफ जानते हैं कि यह फिल्म SRK ने कभी नहीं देखी। लेकिन क्यों? जानिए।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
सच्ची घटना पर आधारित थी शाहरुख की यह फिल्म, जानिए क्यों SRK ने कभी नहीं देखी?

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों को खुद कई बार देख डालते हैं ताकि उसमें अपनी खामियां पता करके आगे के लिए इम्प्रोवाइजेशन ला सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे शाहरुख खान खुद आज तक नहीं देखा। इसके पीछे की वजह भी जानेंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी और 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों को काफी प्रेरित किया। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम है 'स्वदेश'।

सच्ची घटना पर आधारित थी यह फिल्म

कम लोग जानते हैं कि 'स्वदेश' की कहानी पूरी तरह काल्पनिक नहीं थी। यह फिल्म काफी हद तक रविकुचिमांची और अरविंद नाम के कपल की जिंदगी पर आधारित थी जो विदेश से लौटकर वापस भारत आए और उन्होंने असल में एक छोटा सा बांध तैयार किया जिससे महाराष्ट्र के बैलगांव नाम के गांव को बिजली मिल सके। जहां यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित थी, वहीं इसे बनाने की प्रेरणा आशुतोष गोवारिकर को 'बापू कुटी' नाम की एक किताब से मिली थी। दिलचस्प बात यह है कि इस किताब को फिल्म में दिखाया भी गया है।

फिल्म में कहां नजर आती है यह किताब?

फिल्म में एक सीन है जहां शाहरुख खान काउंटर के पास खड़े हैं और गायत्री जोशी का इंतजार कर रहे हैं। बुक स्टोर के भीतर फिल्माए गए इस सीन में बिलिंग बुक्स के पास ही इस किताब को गखा गया था। फिल्म से जुड़े और रियल फैक्ट जानना चाहते हैं? तो यह भी जान लीजिए कि मोहन भार्गव को बारिश का पता लगाने वाले जिस सैटेलाइट (ग्लोबल प्रेसिपिटेशन मेजरमेंट - GMP) पर काम करते दिखाया गया है वो GMP नासा का असली मिशन था जिसे साल 2014 में लॉन्च किया गया था। अब बात आती है कि आखिर इतनी सारी खासियतों वाली यह फिल्म शाहरुख खान ने कभी देखी क्यों नहीं?

शाहरुख ने कभी क्यों नहीं देखी यह फिल्म?

इतनी शानदार फिल्म को शाहरुख खान के नहीं देखने की वजह टेक्निकल नहीं बल्कि इमोशनल है। दरअसल शाहरुख खान इस फिल्म और इस किरदार के साथ इतने ज्यादा इंगेज हो गए थे कि वह इस फिल्म को खत्म होते हुए नहीं देखना चाहते थे। शाहरुख खान ने खुद कहा था, "स्वदेश बनाना भावनात्मक तौर पर इतना खुशी से भर देने वाला अहसास था कि मैंने कभी भी वो फिल्म बनने के बाद देखी ही नहीं। मैं उस फिल्म के खत्म होने का अहसास नहीं पाना चाहता था।" बता दें कि यह फिल्म दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।