नाला निर्माण के चलते वाटर सप्लाई बाधित, लोग परेशान
Balrampur News - तुलसीपुर के वार्ड नंबर 14 में नाला निर्माण के दौरान पानी की पाइप टूटने से सरयू नहर कॉलोनी और रेलवे लाइन दक्षिण की आबादी में पानी की सप्लाई बंद हो गई है। स्थानीय निवासी प्रशासन को सूचना दे चुके हैं,...

तुलसीपुर।आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के वार्ड नंबर 14 भावनियापुर में चल रहे नाला निर्माण कार्य से वाटर सप्लाई पाइप जेसीबी की खोदाई में तोड़ दिया गया, जिससे सरयू नहर कॉलोनी के पीछे व रेलवे लाइन दक्षिण आबादी में पानी आपूर्ति बंद हो गई है। निवासियों द्वारा नपाप प्रशासन को समस्या को लेकर सूचना दी लेकिन यहां कोई कर्मी झांकने तक नहीं आया। लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी आशुतोष विश्वकर्मा, सुनील कुमार, राजकुमार, पाटेश्वरी प्रसाद, रामनिवास आदि लोगों बताया कि शिकायत के बाद अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं। लगभग 50 घरों में वाटर सप्लाई का पानी बंद होने से लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल वाटर सप्लाई पाइप मरम्मत के मरम्मत कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।