Protest Against Power Corporation in Azampur Mulsam Village Ends After Officials Assurances अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsProtest Against Power Corporation in Azampur Mulsam Village Ends After Officials Assurances

अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त

Bagpat News - आजमपुर मुलसम गांव में ऊर्जा निगम के खिलाफ धरना दूसरे दिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने गलत बिल भेजने और रात में छापेमारी के खिलाफ आवाज उठाई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 22 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने किया धरना समाप्त

आजमपुर मुलसम गांव में ऊर्जा निगम के खिलाफ चल रहा धरना दूसरे दिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। ऊर्जा निगम द्वारा की गई रात के समय छापेमारी एवं गलत बिल भेजे जाने आदि मामलो से ग्रामीण नाराज थे। आजमपुर मुलसम गांव के बिजली घर पर धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच दूसरे दिन एक्सईएन द्वितीय बड़ौत नितिन जायसवाल, एसडीओ बड़ौत द्वितीय रजत गुप्ता, अवर अभियंता मुलसम आदि पहुंचे। अधिकारियों एवं धरनारत लोगों के बीच घंटो बातचीत हुई। लोगों का कहना था कि ऊर्जा निगम की टीम रात के समय छापेमारी करती है जिसपर रात के समय किसी अनहोनी को नकारा नहीं जा सकता है।

ग्रामीणों पर बढ़ाकर गलत बिल भेजे जा रहे है, विद्युत भार जिस पर एक किलोवाट था उस पर दो से तीन किलोवाट तक बिना उपभोक्ता की जानकारी के कर दिया गया। ग्रामीणों ने मांग रखी की कृषि के लिए बिजली एकमुस्त दी जाए। ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे वापस कराए जाए। बाद में एक्शन द्वितीय बड़ौत नितिन जायसवाल ने ग्रामीणों को बताया की दर्ज मुकदमे वापस कराने में मदद कराई जाएगी, कृषि भूमि के लिए एकमुश्त बिजली दी जाएगी। दूसरे फीडर से जुड़े मुलसम के किसानों को मुलसम फीडर से जुड़वाया जायेगा। अवैध वसूली के आरोप की जांच कराई जाएगी। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, श्यामबिहारी, महावीर,मल्लू, तेजपाल धनौरा, रणधीर, महेश, चतरसैन, इकबाल सिंह, रामपाल, कृष्ण, नैन सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।