DM Dharmendra Pratap Singh Reviews Pending Legal Cases in CM Dashboard Meeting प्रत्येक माह 30 से 40 की सूची बनाकर निस्तारित करें: डीएम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDM Dharmendra Pratap Singh Reviews Pending Legal Cases in CM Dashboard Meeting

प्रत्येक माह 30 से 40 की सूची बनाकर निस्तारित करें: डीएम

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था पर बैठक हुई। उन्होंने लंबित वादों की समीक्षा करते हुए हर माह लक्ष्य निर्धारित कर निस्तारण की निर्देश दिए। शासकीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 22 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
प्रत्येक माह 30 से 40 की सूची बनाकर निस्तारित करें: डीएम

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड,कानून व्यवस्था की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।डीएम ने गुंडाएक्ट, एनडीपीएस, गैंगस्टर आदि वादों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लंबित वादों की सूची बनाकर प्रत्येक माह का लक्ष्य निर्धारित करके निस्तारित कराया जाए। शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि न्यायालय में लंबित वादों की प्रत्येक माह 30 से 40 की सूची बनाकर निस्तारित करें। शासकीय अधिवक्ताओं व विभागीय अधिकारियों से विशेषकर प्रमुख आपराधिक, भूमि, राजस्व व लोकहित के मामलों की स्थिति की जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। न्यायालयो में लम्बित वादों की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी प्रकरणों में जवाब दायर कर वाद निस्तारण शीघ्र करवाया जाए।

एसपी राजेश द्विवेदी, एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।