किसान दिवस में गूंजा गन्ना बकाया भुगतान और बिजली कटौती का मुद्दा
Meerut News - हर महीने के तीसरे बुधवार को आयोजित किसान दिवस में किसानों ने जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह के न पहुंचने पर हंगामा किया। गन्ना बकाया भुगतान और आवारा पशुओं के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने पिछले किसान...

हर महीने के तीसरे बुधवार को होने वाला किसान दिवस बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह के किसान दिवस में नहीं पहुंचने पर हंगामा काटा। सीडीओ नुपूर गोयल ने इसकी जानकारी डीएम को दी। डीएम के पहुंचने के बाद ही किसानों ने बैठक होने दी। किसान दिवस पर गन्ना बकाया भुगतान, नलकूप बिजली कटौती, रजवाहो में पानी, आवारा पशुओं का मुद्दा गूंजा। जिलाधिकारी की समीक्षा में पिछले किसान दिवस की 74 समस्याओं में से 45 समस्याओं का हुआ निस्तारण मिला। 29 समस्याओं को दोबारा निस्तारण के लिए भेजा गया।
किसानों ने 50 अन्य समस्याएं लिखकर दी। जिलाधिकारी ने किसानों की शत प्रतिशत समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा ऐसे नहीं चलेगा। अनुराग चौधरी ने गन्ना बकाया भुगतान कराने का मुद्दा उठाया जिस पर जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने जल्द से जल्द भुगतान का आश्वाशन दिया, किनौनी शुगर मिल से अंतिम पर्ची पर तीन कुंतल चीनी गत वर्षों की भांति दिलाने की मांग पर जिलाधिकारी ने चीनी दिलाने का आश्वाशन दिया। भारतीय किसान आंदोलन के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, मेजर चिंदौड़ी, भोपाल, अनूप यादव, देशपाल, हर्ष, मोनू, बबलू, प्रशांत त्यागी, हरेंद्र गुर्जर, सत्येंद्र, मनोज खत्री, नरेश मवाना, सरदार जज सिंह, बंटी प्रधान, वीरेंद्र प्रधान महपा, दिवाकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।