District Meeting on Drug Control Led by DM Dharmendra Pratap Singh नशा समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है : डीएम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDistrict Meeting on Drug Control Led by DM Dharmendra Pratap Singh

नशा समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है : डीएम

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद में नशीले पदार्थों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों ने नशे के दुष्प्रभावों और तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 22 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
नशा समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है : डीएम

डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद में नशीले पदार्थों की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर आबकारी विभाग की समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट में की गई। नारकोटिक्स, आबकारी विभाग, एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं अन्य विभागों के अधिकारी रहे। डीएम ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है। जनपद में नारकोटिक्स से संबंधित अवैध गतिविधियों की पहचान कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। नियमित मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि अवैध एवं नशीली दावाओं की बिक्री न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि स्कूलों, कॉलेजों जांच कराई जाए और युवाओं के बीच जागरूकता लाई जाए जिसमें विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से बचाया जा सके।

नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण को अंतरविभागीय समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने जनपद में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी।डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य करें तथा आपसी सहयोग से जनपद को नशामुक्त बनाए रखने को ठोस प्रयास करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।