शिक्षकों की फर्जी उपस्थिति के बढ़ते मामले पर विभाग सख्त
भागलपुर में शिक्षकों द्वारा फर्जी उपस्थिति दर्ज किए जाने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू की है। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फर्जी अटेंडेंस...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में शिक्षकों द्वारा फर्जी उपस्थिति दर्ज किए जाने के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इस मामले को लेकर राज्य शिक्षा मुख्यालय द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि फर्जी अटेंडेंस बनाने वालों की जांच कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में भागलपुर जिला शिक्षा विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार से अटेंडेंस कोषांग की विशेष टीम द्वारा रैंडमली आधार पर स्कूलों के अटेंडेंस की जांच होगी। जांच में जो भी शिक्षक फर्जी उपस्थिति दर्ज करते हुए पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि ई-शिक्षा पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति का गहन विश्लेषण किया जाएगा। पहले से जिन शिक्षकों को उपस्थिति से संबंधित मामलों में स्पष्टीकरण देना पड़ा है, उनकी पुरानी फाइलों की भी जांच की जाएगी। यदि फर्जीवाड़ा सिद्ध होता है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।