अतिक्रमणमुक्त अभियान को लेकर सीओ पर भेदभाव का आरोप
अतिक्रमणमुक्त अभियान को लेकर सीओ पर भेदभाव का आरोपअतिक्रमणमुक्त अभियान को लेकर सीओ पर भेदभाव का आरोपअतिक्रमणमुक्त अभियान को लेकर सीओ पर भेदभाव का आरोप

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी बाजार में एक बार फिर सीओ सविता सिंह ने अतिक्रमण मुक्त करने का डंडा चलाया । इस दौरान जेसीबी मशीन से दुकानदारों का एलबेस्टर सीट कबाड़ा गया। अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान अंचलाधिकारी, अंचल कर्मियों व दुकानदारों में हल्की नोक झोंक भी हुई । लोगों का कहना था कि अतिक्रमण मुक्त करने में भेदभाव किया जा रहा है। वही सीओ सविता सिंह ने कहा कि नियम संगत कार्रवाई की जा रही रही है। कोई भेद भाव नही हो रहा है और न ही होगा। इस दौरान कई दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी कि अविलंब अपना एलबेस्टर सीट हटा लें नही तो जेसीबी मशीन से तोड़ा जाएगा ।
मालूम हो कि कुछ पूर्व ही इटखोरी बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया गया था। लेकिन कुछ दुकानदारों के द्वारा गर्मी की तपिश को देखते हुए अल्बेस्टर सीट लगाया गया था। इसे बुधवार को जेसीबी से हटाने का कार्य किया गया। जिससे कई दुकानदारों का समान की भी नुकसान हुई है। इस मौके पर सीआई राकेश रौशन, बड़ा बाबू सम्मी खान, अमीन प्रकाश, राजस्व कर्मचारी अभिनव आनंद कामेश्वर पासवान समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।