Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRevitalization of Tilka Manjhi Park in Bhagalpur Flood Protection and Statue Installation
बाढ़ से बचाव के लिए हो रही मिट्टी भराई
भागलपुर में टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के सामने तिलकामांझी पार्क का जीर्णोद्धार हो रहा है। पार्क में मिट्टी भराई का काम चल रहा है ताकि बाढ़ के दौरान पार्क को नुकसान न पहुंचे। इसके बाद फ्लोरिंग का काम होगा...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 01:42 AM

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के सामने तिलकामांझी पार्क का जीर्णोद्धार होना है। इसको लेकर पार्क में मिट्टी भराई का काम किया जा रहा है। उसका लेवल बढ़ाया जा रहा है, ताकि जब टीएमबीयू में बाढ़ की स्थिति हो तो वह पार्क को नुकसान नहीं पहुंच सके। मिट्टी भराई के बाद उस पर फ्लोरिंग काम शुरू होगा। इसी पार्क में तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित होगी। जिसका अनावरण राष्ट्रपति से कराने की योजना संभावित है। इसके लिए टीएमबीयू कवायद कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।