Mobile Health Van Launched in Pachpedwa for Rural Healthcare Access मेडिकल मोबाइल वैन से सुधरेगी ग्रामीणों की सेहत, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsMobile Health Van Launched in Pachpedwa for Rural Healthcare Access

मेडिकल मोबाइल वैन से सुधरेगी ग्रामीणों की सेहत

Balrampur News - पचपेड़वा सीएचसी में डॉ. विजय कुमार और डॉ. गयासुद्दीन खान ने ग्रामीण मरीजों के लिए मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की। पंख संस्था और एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से चलाई जा रही इस वैन से 20 गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 21 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल मोबाइल वैन से सुधरेगी ग्रामीणों की सेहत

पचपेड़वा।पचपेड़वा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विजय कुमार एवं चिकित्साधिकारी डॉक्टर गयासुद्दीन खान ने ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत का शुभारंभ किया। उन्होंने मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन पंख संस्था एवं एसबीआई फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य 20 गांवों में मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस वैन के माध्यम से दूरदराज और पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को उनके गांव में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, परामर्श, आवश्यक दवाइयां एवं जांच की सुविधाएं मिल सकेंगी।

यह पहल विशेष रूप से उन गांवों के लिए लाभकारी होगा, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं या न के बराबर हैं। फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम के दौरान पंख संस्था की अध्यक्ष आरती थापा, कार्यकारी निदेशक सुरेन्द्र कुमार, रजत शर्मा, लक्छ अमित, शैलेन्द्र, विक्की सहित मोबाइल वैन की टीम उपस्थित रही। संस्था के पदाधिकारियों ने जानकारी दिया कि इस वैन में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टैक्नीशियन व अन्य सहायक कर्मचारी शामिल हैं। यह टीम गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विजय कुमार ने कहा कि यह मोबाइल हेल्थ वैन सेवा न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ाएगी, बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। उन्होंने पंख संस्था और एसबीआई फाउंडेशन को इस जनहितकारी कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पंख संस्था की अध्यक्ष आरती थापा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आज भी एक गंभीर चुनौती है। मोबाइल वैन सेवा इस कमी को दूर करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।