महिला की टांगे कुचलने के आरोपी बस चालक पर केस दर्ज
सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मारकर टांग कुचलने के मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैl

काशीपुर। सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मारकर पैर कुचलने के मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी फारूक पुत्र सूखा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी मां नूरजहां 09 अप्रैल की शाम दवाई लेने के लिए डिजाइन सेंटर की सड़क पार कर रहीं थी। इसी बीच अचानक बस चालक ने मां को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मां की दोनों पैर कुचल गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मां को देहरादून रेफर कर दिया था। उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों पैर काट दिए।
पुलिस ने केस दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।