Jahanabad MLA Discusses Development and Pending Issues with CM Yogi Adityanath जहानाबाद विधायक ने मुख्यमंत्री से विधानसभा के लंबित कार्य गिनाए , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsJahanabad MLA Discusses Development and Pending Issues with CM Yogi Adityanath

जहानाबाद विधायक ने मुख्यमंत्री से विधानसभा के लंबित कार्य गिनाए

Fatehpur News - -रिंद नदी पंप कैनाल समेत रुके कामों को पूरा कराने की रखी मांगजहानाबाद विधायक ने मुख्यमंत्री से विधानसभा के लंबित कार्य गिनाएजहानाबाद विधायक ने मुख्यमं

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 22 May 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
जहानाबाद विधायक ने मुख्यमंत्री से विधानसभा के लंबित कार्य गिनाए

फतेहपुर। विधानसभा क्षेत्र के तमाम कार्यो और समस्याओं को लेकर जहानाबाद विधायक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया। लंबित कार्या को गिनाते हुए निस्तारित कराकर पूरा कराए जाने की मांग रखी। साथ ही अन्य विकास कार्यो को लेकर भी चर्चा की गई। जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद में रोटी बसंतखेड़ा, पूरेदान, फतेहपुर अमौली मार्च चौड़ीकरण कराकर क्षेत्रीय जनमानसों के आवागमन की सुगमता के लिए कराया जाना उचित है। चौड़ीकरण हो जाने से तमाम समस्याएं दूर होंगी। उन्होने रिंद नदी पंप कैनाल निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग रखी। गोधरौली सहित दस अन्य गांवों में औद्योगिक इकाइयों द्वारा फेंके जा रहे रासायनिक कचरे से प्रदूषित भूगर्भ जल के अलावा चांदपुर में बायो गैस प्लांट निर्माण में देरी सहित तमाम लंबित कार्यो को पूरा कराए जाने की बात कही।

इसके अलावा विधायक ने अपनी विधानसभा की तमाम समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। लंबे समय से रुके कार्यो के त्वरित निस्तारण का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि विकास को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। समस्याओं से अवगत कराया गया है, जल्द ही काम पूरा कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।