Indoor Sports Expansion Chess and Carrom Camps at Mahamaya Sports Stadium Ghaziabad शतरंज एवं कैरम के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsIndoor Sports Expansion Chess and Carrom Camps at Mahamaya Sports Stadium Ghaziabad

शतरंज एवं कैरम के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा

गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शतरंज और कैरम खेलों की शुरुआत की जाएगी। मई के अंत से ग्रीष्मकालीन शिविर में इन खेलों के लिए कैंप लगाए जाएंगे। यह पहल जिले के खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 21 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
शतरंज एवं कैरम के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा

गाजियाबाद। जनपद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शतरंज और कैरम के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। स्टेडियम में जल्द ही इन दोनों इंडोर खेलों के शुरू करने की तैयारी है। वहीं मई के अंत से शुरू होने वाले ग्रीष्मकालीन शिविर में दोनों खेलों के कैंप लगाने की तैयारी है। करीब 12 एकड़ में बने महामाया स्टेडियम में कई खेलों के नियमित अभ्यास करने की सुविधा है। यह अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को खेल को लेकर गुर सिखाए जाते हैं। यहां इंडोर समेत कई आउटडोर खेलों का आयोजन होता है।अब इंडोर खेलों में शतरंज और कैरम के खेल की शुरुआत करने की तैयारी है।

दोनों खेलों की शुरुआत स्टेडियम में जल्द होगी। वहीं मई के अंत से जुलाई तक लगने वाले ग्रीष्मकालीन शिविर में भी इन दोनों खेलों के कैंप भी लगाने की तैयारी है। इस पहल का उद्देश्य जिले के अंदर छिपी प्रतिभाओं को पहचान देना और उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि दोनों खेलों के स्टेडियम में शुरू होने से इन खेलों से जुड़े बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।उन्हें अभ्यास करने के लिए स्टेडियम में स्थाई स्थान मिलेगा। हॉल में दोनों खेलों की सुविधा की जाएगी।इससे खिलाड़ियों को न केवल नियमित अभ्यास का अवसर मिलेगा, बल्कि समय-समय पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो सकेंगी। दोनों खेलों में शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी।इसके अलावा बेहतर उपकरण और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। मनोबल में वृद्धि होगी शहर में दोनों खेलो को सरकारी स्तर पर तवज्जो देने से जिले के स्थानीय खिलाड़ियों को सहूलियत तो होगी ही, साथी उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी। दोनों खेलों को वर्तमान में इतना महत्व नहीं दिया जाता है। जिससे दोनों खेलों के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का मनोबल भी गिर जाता है।इस पहल से उन्हें काफी राहत मिलेगी। खाली समय में खिलाड़ी भी शतरंज खेल सकेंगे महामाया स्टेडियम में अभ्यास करने वाले अन्य खेलों के खिलाड़ी भी अपने खेल का अभ्यास करने के बाद खुद को तरोताजा करने के लिए शतरंज, कैरम खेल सकेंगे। इससे उन्हें भी मानसिक रूप से काफी अच्छा लगेगा। मुख्य रूप से शतरंज खेलने से दिमाग का विकास होगा और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता और मजबूत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।