Bahria Block Development Meeting Approves 4 Crore for Development Projects बहरिया में चार करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBahria Block Development Meeting Approves 4 Crore for Development Projects

बहरिया में चार करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित

Gangapar News - बैठक बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। खंड विकास मुख्यालय बहरिया के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 21 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
बहरिया में चार करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित

खंड विकास मुख्यालय बहरिया के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए चार करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने देश और प्रदेश की सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार गांव के विकास के लिए कटिबद्ध है। गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचना ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। बीडीओ देव कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

एडीओ पंचायत अनिल पाल ने गत वर्ष बैठक में पारित हुए प्रस्तावों के अंतर्गत हुए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर पुष्टि की। खंड शिक्षा अधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान व विद्यालयों के कायाकल्प की जानकारी दी। एडीओ आईएसबी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहऔर एडीओ पीपी ने फसलों से संबंधित, सीडीपीओ ने बाल विकास व योग प्रशिक्षक हर्ष गौरव ने स्वस्थ्य रहने के लिए सभी से योग करने का आह्वान किया। सीएचसी अधीक्षक अभिमन्यु ने स्वास्थ्य की जानकारी दी। संचालन हौसला प्रसाद मिश्र ने किया। बैठक में बिमलेश पटेल, पंकज श्रीवास्तव, राकेश शुक्ला, मनोज निषाद, जेके पटेल, पंकज मिश्रा, वसीम, विपुल मिश्रा, रामसिंह, प्रेम चंद्र सहित 80 बीडीसी सदस्य और 70 ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।