थाईलैंड में होगा डॉ. सौरभ पर केंद्रित नौ पुस्तकों का एक साथ विमोचन
Gorakhpur News - गोरखपुर के संत डॉ. सौरभ पांडेय पर केंद्रित नौ पुस्तकों का विमोचन बैंकॉक में 26 मई को आयोजित बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में होगा। यह आयोजन ‘यूनिक रिकॉर्ड्स ऑफ यूनिवर्स’ और ‘एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड...

गोरखपुर, निज संवाददाता। बैंकॉक में आयोजित बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह, शांति और भाषा महोत्सव 2025 बैंकॉक पैलेस होटल में गोरखपुर के संत डॉ. सौरभ पांडेय पर केंद्रित नौ पुस्तकों का एक साथ विमोचन होने जा रहा है। 26 मई को आयोजित होने वाला यह आयोजन ‘यूनिक रिकॉर्ड्स ऑफ यूनिवर्स और ‘एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा। इन कृतियों के रचनाकारों में प्रिंस डॉ. इवान काचिना, डॉ. आरसी यादव, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. विदिशा पंवार, डॉ. निशा अग्रवाल, डॉ. सत्यवीर सिंह ‘निराला और डॉ. राजीव भारद्वाज जैसे विद्वान शामिल हैं। विमोचन में थाईलैंड के राजा जनरल ग्रैंड मास्टर डॉ. सुमपंद रथफट्टाया, इंडोनेशिया के वाईएमओकेएम 11 रिच महाराजा, थाई पुलिस सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. मोनरुडी सोमार्ट और पेज 3 न्यूयॉर्क के संपादक डॉ. परमिंदर सिंह जैसे प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।