Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAccident Case Filed Against Biker for Injuring Another in Sitarganj
बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा
सितारगंज में बाइक सवार को घायल करने के आरोप में दूसरे बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरजीत कौर ने बताया कि उसके पति बलविंदर सिंह को साहब सिंह ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 21 May 2025 04:51 PM

सितारगंज। बाइक सवार को घायल करने के आरोप में दूसरे बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरजीत कौर पत्नी बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम झुकहा फार्म ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि कि तीन मई को उसके पति बलविंदर सिंह बाइक से सितारगंज को जा रहे थे। बाइक चालक साहब सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी बिजटी पटिया ने उनके पति की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें पति गम्भीर रूप से घायल हो गए। पति का हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।