नस काट लूं… वामिका गब्बी के मुंह से ऐसा सुनकर तुरंत चले गए शाहरुख खान, हो गईं शर्मिंदा
वामिका गब्बी बेबी जॉन में थीं तब शाहरुख खान से उनकी मुलाकात हुई। उन्होंने बताया है कि पहली मुलाकात में उन्होंने शाहरुख से कुछ ऐसा कहा कि वह जवाब दिए बिना निकल गए और उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा।

शाहरुख खान के साथ करने वाले उनके चार्म से नहीं बच पाते। बेबी जॉन एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने उनसे मुलाकात का किस्सा बताया। शाहरुख फिल्म के मुहूर्त पर आए तो वामिका ने ह्यूमर के चक्कर में उनसे नस काटने की बात कही। हालांकि शाहरुख इसका जवाब दिए बिना सीधे निकल गए। वामिका को सबके सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
शाहरुख को लोगों ने घेरा
मैशेबल इंडिया से बातचीत में वामिका ने शाहरुख से अपनी मुलाकात के बारे में बताया। वह बोलती हैं, 'उनके साथ मेरी बातचीत काफी अजीब थी। हम सब बेबी जॉन के मुहूर्त में थे। शाहरुख वहां 15 मिनट के लिए आए। मेरा भाई हार्दिक मेरे साथ सेट पर था। जैसे ही वह आए हर कोई उन पर मोहित हो गया। लोग उनके चारों तरफ खड़े होकर बातें सुनने लगे। मैं और मेरा भाई पीछे खड़े थे। हम लोग अपनी बातचीत कर रहे थे कि उनसे मिले तो क्या बात करेंगे। मैंने हार्दिक से पूछा, 'अगर वह मुझसे बात करने आए तो मुझे उनसे क्या कहना चाहिए? वह मजाक में बोला, 'नस काट दे।' हम लोग हंसकर यही सब बातें कर रहे थे।'
वामिका को नहीं मिला जवाब
वामिका बोलीं, जैसा सोचा था, जाने से पहले वह मेरे पास भी आए क्योंकि मैं फिल्म में थी। वह आकर बोले, 'ओके बाय' तो मैंने कहा, 'सर आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, मेरा भाई सलाह दे रहा था कि मैं अपनी नस काट दूं लेकिन जाहिर सी बात है ऐसा नहीं करूंगी। जैसे ही मैंने उनसे ऐसा बोला, सारे लोग शांत हो गए और शाहरुख सीधे चले गए। जैसे ही वह निकले, प्रोडक्शन से एक बंदा दौड़ते हुए आया और बोला, 'क्या तुमने नस काटने के लिए कहा?' मेरा भाई शॉक्ड था। मुझे सच में लगा कि शाहरुख मेरा मजाक समझ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वामिका इस पर शर्मिंदा हो गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।