Poonam pamday talks about her relationship with sam Bombay says she was never married domestic violence was in live in पूनम पांडे बोलीं- सैम से नहीं की थी शादी, जब उसने पीटकर बेहोश किया था तो पुलिस…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीPoonam pamday talks about her relationship with sam Bombay says she was never married domestic violence was in live in

पूनम पांडे बोलीं- सैम से नहीं की थी शादी, जब उसने पीटकर बेहोश किया था तो पुलिस…

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे की शादी की खबरें पहले सुर्खियों में रह चुकी हैं। दोनों के बीच मार-पीट भी खबर बनी थी। अब पूनम ने बताया है कि वह उन सब चीजों से आगे बढ़ना चाहतीं और सैम के खिलाफ ऐक्शन भी नहीं लेना चाहतीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
पूनम पांडे बोलीं- सैम से नहीं की थी शादी, जब उसने पीटकर बेहोश किया था तो पुलिस…

पूनम पांडे कॉन्ट्रोवर्शियल हस्ती हैं। कुछ वक्त पहले वह मौत का प्रैंक करके काफी ट्रोल भी हुई थीं। असल जिंदगी में उन्होंने घरेलू हिंसा झेली है। रिपोर्ट्स थीं कि पूनम ने सैम बॉम्बे से शादी की है। बाद में उनके झगड़े और मारपीट की खबरें आईं। अब एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने बताया कि उनकी शादी नहीं हुई थी। वह सैम के साथ लिव-इन में रह रही थीं। साथ ही कहा कि वह अब किसी रिश्ते में आने से डरने लगी हैं।

रिलेशन से डर गई हैं पूनम

फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे से अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात कर रही थीं। पूनम बोलीं, 'मैं कभी शादीशुदा नहीं थी। मैं लिव-इन रिलेशनशिप में थी। रिलेशनशिप में घरेलू हिंसा ने मुझे ऐसी सिचुएशन में ला दिया है जहां अब मैं रिलेशनशिप में जाने से डरती हूं। यह डरावना है। आप हमेशा हील हो सकते हैं। इस वक्त मैं हील हो रही हूं।'

नहीं बनना है झांसी की रानी

पूनम ने बताया कि जब सैम ने पीटा था तो पुलिस अस्पताल ले गई थी। वह बताती हैं, 'मुझे याद है जब ऐसा हुआ, पुलिस मेरे घर आई। मैं बेहोश थी। वे लोग मुझे हॉस्पिटल ले गए। मैं इन सब चीजों को ज्यादा इम्पॉर्टेंस नहीं देती। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। मुझे झांसी की रानी नहीं बनाना है। मैं खुश हूं।'

जरूरी नहीं लगता ऐक्शन लेना

पूनम का मन रिलेशनशिप से हट गया है। वह बोलीं, 'जब आप लगातार अस्पताल और पुलिस देखते हैं तो फ्रस्ट्रेट हो जाते हैं। मैं उन्हें दोबारा नहीं देखना चाहती। इसलिए मैं रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहती। मुझे ऐसा लगता है कि कोई मेरी खुशहाल जिंदगी खऱाब कर देगा। मैं थेरपी ले रही थी लेकिन बंद कर दी क्योंकि मैं वो सब फिर से याद नहीं करना चाहती। बस महिलाओं से कहना चाहती हूं कि हिंसा के खिलाफ ऐक्शन लेना जरूरी नहीं, कभी-कभी बस वहां से दूर हो जाना चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।